Rakul Preet Singh बनीं 'खतरों के खिलाड़ी', ऐसे लगाई बर्फ के पानी में डुबकी की देखते रह गए सब

Rakul Preet Singh
Rakul Preet Singh ice bath video: आइस बाथ लेना बहुत रोमांचक होता है। अक्सर सेलेब्स इसका आनंद लेते हुए नजर आते रहे हैं। अब अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम पर आइस बाथ का एक्सपीरियंस शेयर किया है। वेकेशन के दौरान रकुलप्रीत सिंह ने आइस बाथ लेते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस शब्द को सायरो कहा जाता है, जिसका मतलब है बेहद ठंडे पानी से कुछ करना और इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे रकुल ब्लू बिकिनी में सौना से बाहर निकलकर अपनी सुपर फिट बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए सुपर ठंडे पानी में डुबकी लगा रही हैं।
रकुलप्रीत जैसे ही आइस बाथ से बाहर आती हैं वो शोर मचाती हैं, आप उनकी आवाज में रोमांच महसूस कर सकते हैं। जहां प्रशंसक रकुलप्रीत सिंह का ये अंदाज देखकर पागल हो रहे हैं, वहीं नेटिजन्स उनको इस स्टंट करने के लिए बहादुर कह रहे हैं। ब्लू बिकिनी में रकुल प्रीत सुपर हॉट लग रही थीं और आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कितनी फिट हैं। रकुल ने अपना नॉन मेकअप चेहरा भी दिखाया और वह बिना मेकअप के थीं। इस ठंडे पानी से बाहर निकलने के बाद रकुलप्रीत बहुत ही हॉट लग रही थीं। यहां देखें वीडियो-
रकुल ही नहीं, कुछ ही दिनों पहले समांथा रुथ प्रभु ने भी आइस चैलेंज लिया था। समांथा ने टब से भरे आइस में खुद को डुबाया था और इसे टॉर्चर डे बताया था। खैर ये एक्ट्रेस फिटनेस के हर मानक को बढ़ा रही हैं और अपने फैन्स को सरप्राइज कर रही हैं। वैसे रकुल के फैंस इस वीडियो को देखकर दंग रह गए हैं और उन्हें सबसे बहादुर बता रहे हैं। रकुल इंडस्ट्री की सबसे प्यारी अभिनेत्रियों में से एक रही हैं और धीरे-धीरे वह बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना रही हैं। अभिनेत्री रकुल फिलहाल अभिनेता-निर्माता जैकी भगनानी के साथ रिलेशनशिप में हैं और वे अक्सर एक साथ आउटिंग करते दिखते रहते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited