बॉलीवुड

Ram Mandir Pran Pratishtha: भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंचे अमिताभ बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन संग आए नजर

Ram Mandir Pran Pratishtha: आज 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर (Ram Mandir Inauguration) का उद्घाटन होने वाला है। इस दौरान अब अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन के लिए बॉलीवुड सितारों की भी एंट्री होने लगी है। एक्टर अमिताभ बच्चन से लेकर माधुरी दीक्षित तक अयोध्या नगरी पहुंचने लगे हैं।
Amitabh Bachchan and Abhishek Bachchan Leaves for Ayodhya

Amitabh Bachchan and Abhishek Bachchan Leaves for Ayodhya

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Ram Mandir Pran Pratishtha: आज 22 जनवरी 2024 को देशभर में राम मंदिर के उद्घाटन की खुशी में दिवाली मनाई जा रही है। आज का दिन सभी भारतीयों के लिए बेहद खास होने वाला है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखने के लिए देश की जनता आंखे गड़ाए बैठी है। इस दौरान अब बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे भी इस ऐतिहासिक दिन में शामिल होने के लिए अयोध्या नगरी पहुंचते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस स्टार्स के वीडियो काफी वायरल होने लगे हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को पहले ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया था। जिसके बाद अब वह अपने बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ अयोध्या पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें- Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या पहुंचे रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, धोती-कुर्ता पहने एक्टर में दिखी भगवान राम की छवि

भगवान राम की नगरी अयोध्या में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बीच कंगना रनौत से लेकर आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और रोहित शेट्टी तक ऐसे कई सितारे हैं जो प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अब अयोध्या पहुंचने लगे हैं। आइए इस वीडियो पर एक नजर डालते हैं।

राम मंदिर उद्घाटन के लिए अयोध्या पहुंचे बिग बी

एक्टर अमिताभ बच्चन का अयोध्या से काफी पुराना नाता है। हाल ही में एक्टर ने राम मंदिर से कुछ ही दूरी पर एक प्लॉट खरीद लिया है, जहां वह अपना घर बनवाने वाले हैं। 22 जनवरी को देश की नजरें अयोध्या पर टिकी हुई हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशी में देश की जनता फूली नहीं समा रही है। इस दौरान अब अमिताभ बच्चन इस एतिहासिक समारोह का साक्षी बनने के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं। अमिताभ बच्चन के साथ ही एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित भी अपने पति श्रीराम माधव नेने के साथ अयोध्या के लिए रवाना हो गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited