रणबीर कपूर की 'रामायण' को हिट करवाने के लिए मेकर्स ने बनाया धांसू प्लान, डायलॉग्स के लिए उठाया ये कदम

Image Source: IMDb
Ramayana New Update: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रामायण (Ramayana) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। रणबीर कपूर की इस फिल्म को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जिसे काफी पसंद किया गया था। इन सब के बीच अब फिल्म रामायण को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मेकर्स इस फिल्म को हिट करावने के लिए एक और प्लानिंग करते नजर आ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं फिल्म रामायण के लिए मेकर्स ने क्या कदम उठाया है।
मेकर्स ने फिल्म के लिए उठाया ये कदम
रणबीर कपूर की फिल्म रामायण एक बार फिर से खबरों में आ गई है। फिल्म रामायण को लेकर अभी हाल ही में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। ETimes की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स फिल्म रामायण में हिंदी का इस्तेमाल करने वाले हैं, ताकि हर उम्र और बैकग्राउंड के दर्शक आसानी से इस से कनेक्ट कर सकें। डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) और उनकी राइटिंग टीम ने भाषा विशेषज्ञों से सलाह ली है ताकि प्राचीन ग्रंथ की पवित्रता बनी रहे, लेकिन डायलॉग्स इतने आसान हों कि कोई कन्फ्यूजन न हो। इस खबर के सामने आने के बाद फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।
फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म रामायण में रणबीर कपूर के साथ यश (Yash) सई पल्लवी (Sai Pallavi) और सनी देओल (Sunny Deol) भी अहम रोल में है। इस पिल्म को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का पहला पार्ट नवंबर 2026 में दस्तक देगा। इस फिल्म को हिंदी के अलावा जैपनीज और इंग्लिस भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म रामायण के लिए मेकर्स के उठाए गए कदम को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited