बॉलीवुड

लव एंड वॉर के सेट से लीक हुआ रणबीर कपूर का लुक!! वायरल फोटो में क्या तलाश रहे हैं लोग

Ranbir Kapoor Look from Love and War: एनिमल के बाद रणबीर कपूर के फैंस को उनकी नेक्स्ट फिल्म् का बेसब्री से इंतजार है। लव एंड वॉर से लेकर रामायण पार्ट 1 तक ये दोनों ही फिल्में चर्चा में बनी हुई है। अब फिल्म के सेट से कुछ तस्वीर सामने आई है जो वायरल हो रही हैं।
Ranbir Kapoor Look from Love and War

Image Source: Instagram

Ranbir Kapoor Look from Love and War: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) के पास बैक टू बैक दो बिग प्रोजेक्ट्स का जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये दोनों ही प्रोजेक्ट फैंस के लिए काफी इक्साइटिंग हैं क्योंकि इसमें रणबीर का किरदार एकदम हटकर नजर आने वाला है। ये दोनों प्रोजेक्ट हैं रामायण पार्ट 1( Ramayana Part 1) और लव एण्ड वॉर( Love and War) , रामायण पार्ट 1 से तो आपने रणबीर कपूर का लुक देख ही लिया होगा। अब लव एंड वॉर से रणबीर का लुक सामने आया है। लव एंड वॉर के लिए रणबीर कपूर लंबे समय से मेहनत कर रहे हैं पहले उन्हें केवल मुछों के साथ रेट्रो लुक में देखा जाता था अब उनका अंदाज थोड़ा बदल गया है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फैंन ने रणबीर कपू( Ranbir Kapoor) र के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में रणबीर कपूर अपनी वैनीटी वैन के बाहर खड़े हैं। उनके चेहरे पर हल्के बाल आए हुए हैं और सिम्पल सी आउटफिट में हैं। जिसे देखकर लग रहा है कि वह शूटिंग कर रहे होंगे। हालांकि ये फोटो लव एंड वॉर के सेट की है या नहीं इस बात की कोई सूचना नहीं है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद लोग यही कह रहे हैं कि ये रणबीर कपूर का लव एंड वॉर का लुक है।

ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह फिल्म राज कपूर, वैजयंतीमाला और राजेंद्र कुमार की क्लासिक फिल्म संगम से प्रेरित है, जबकि कुछ ऑनलाइन यूजर्स ने इसकी तुलना बेन एफ्लेक की पर्ल हार्बर से की है। हालाँकि, निर्माताओं ने अभी तक फिल्म के फर्स्ट-लुक पोस्टर या टीजर का अनावरण नहीं किया है। यह फिलम 2026 में रिलीज होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited