बॉलीवुड

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के सपोर्ट में आए रणदीप हुड्डा, आवारा कुत्तों के लिए बताया अबतक का लिया गया सबसे सही कदम

Randeep Hooda latest post: आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। जहां कई लोग इस फैसले से नाराज हो गए है। तो वहीं कई लोग इसका समर्थन कर रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्ड ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। आइए नजर डालते हैं रिपोर्ट पर...
Randeep Hooda

Pic Credit: Randeep Hooda (Instagram)

Randeep Hooda Latest Post: सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में डॉग बाइट्स के मामलों को देखते हुए सभी आवारा कुत्तों को 8 हफ्तों में दिल्ली एनसीआर के रेसिडेंटल एरिया से हटाकर शेल्टर होम में भेजने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से कई लोग नाराज हो गए हैं। बॉलीवुड के कई स्टार्स इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर रणदीप हुड्डा ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने एक पोस्ट करके कोर्ट के फैसला का समर्थन किया है। आइए नजर डालते हैं इस रिपोर्ट पर...

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के सपोर्ट में आए रणदीप हुड्डा

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक स्टोरी लगाई है, जिसमें उन्होंने आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही बताया है। एक्टर ने लिखा, 'ये जानकर मैं बहुत खुश हूं कि माननीय मुख्य न्यायाधीश ने दिल्ली एनसीआर में आवारा कुत्तों से जुड़े फैसले को दोबारा देखने का विचार किया है। कानून बनाना और लागू करना पहले इंसानियत को ध्यान में रखकर होना चाहिए, साथ ही सेंसिबिलिटी का भी ख्याल रखना जरूरी है।' रणदीप ने कहा कि आवारा कुत्ते हमारी जिम्मेदारी हैं, लेकिन कभी-कभी ये लोगों के लिए खतरा भी बन जाते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं जानवरों से प्यार करता हूं लेकिन क्या मैं उन लोगों के सामने सही ठहरा पाऊंगा जिसने रेबीज से किसी अपने को खोया हो या गंभीर चोटों का सामना किया हो? नहीं।'

रणदीप हुड्डा ने लोगों से की अपील

इस मामले पर एक्टर रणदीप हुड्डा ने आगे लिखा, 'सभी आवरा कुत्तों को पकड़ना ये सही नहीं है। बड़े स्तर पर नसबंदी और हमला करने वाले कुत्तों को पकड़कर दूसरी जगह पहुंचाना सही है। इससे आगे चलकर फायदा होगा। कुत्तों को गोद लेने का विचार करें मैंने भी ऐसा किया है।' बताते चलें कि रणदीप हुड्डा सच में एनिमल लवर हैं और वो अक्सर जानवारों से जुड़े मुद्दे को उठाते रहते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुमार सरस author

    मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited