बॉलीवुड

फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' में दिखेंगी राशि खन्ना, सामने आई ये रिपोर्ट

Rashii Khanna upcoming film: साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस राशि खन्ना अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। उनकी फिल्मों को लोगों ने काफी प्यार दिया है। इस बीच राशि खन्ना को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि वो फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' में दिखाई देंगी। आइए नजर डालते है इस रिपोर्ट पर..
farhan akhtar

pic credit-farhan akhtar/rashii khanna (instagram)

Rashii Khanna upcoming film: बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस राशि खन्ना आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। राशि खन्ना ने काफी समय तक साउथ इंडस्ट्री में काम किया है। अब वो हिंदी फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेर रही हैं। राशि खन्ना, सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा में नजर आई थी। इस बीच उनको लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है। बताया जा रहा है कि राशि खन्ना अब फरखान अख्तर के साथ काम करने वाली है। वो फिल्म 120 बहादुर में नजर आएंगी।

फरहान अख्तर की मूवी में दिखेंगी राशि खन्ना

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो राशि खन्ना को उनकी हाल की फिल्मों की वजह से 120 बहादुर के लिए चुना गया। राशि ने द साबरमती रिपोर्ट और योद्धा में जबरदस्त एक्टिंग की थी। मेकर्स को लगा कि वह देशभक्ति और भावनाओं से भरी कहानी को अच्छे से निभा सकती हैं। अभी तक उनके किरदार की ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है। जानकारी के लिए बता दें कि फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 सैनिकों की बहादुरी को दिखाएगी, जिन्होंने मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में भारत-चीन युद्ध में हिस्सा लिया था।

फरहान अख्तर ने की कड़ी मेहनत

बताते चलें कि फिल्म 120 बहादुर में परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह का रोल निभाने के लिए फरहान अख्तर ने सख्त आर्मी ट्रेनिंग ली और ऊंचे इलाकों में रहने की प्रैक्टिस की। इसके लिए उन्होंने अपने शरीर को भी काफी बदला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फरहान और राशि की ये फिल्म नवंबर के महीने में रिलीज हो सकती है। फैंस इस मूवी को देखने के लिए बेताब हैं। वहीं राशि खन्ना की बात करें तो वो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और लगातार अपने फैंस के साथ तस्वीरें शेयर कर रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुमार सरस author

    मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited