बॉलीवुड

Animal: रश्मिका मंदाना ने रणबीर कपूर के किरदार पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'एक्टर को उसके रोल के लिए जज...'

Rashmika Mandanna on Animal: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने हाल ही में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) को लेकर हो रही आलोचनाओं का जवाब दिया है। इस फिल्म में रणबीर के किरदार रणविजय को लेकर काफी बवाल मचा था। इस बयान को लेकर खूब चर्चा हो रही है।
Rashmika Mandanna on Animal

Rashmika Mandanna on Animal

Rashmika Mandanna on Animal: बॉलीवुड और साउथ में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। रश्मिका मंदाना की फिल्मों से जुड़े एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। इसी बीच रश्मिका मंदाना का एक बयान सामने आया है। इस बयान के दौरान रश्मिका मंदाना अपनी फिल्म फिल्म 'एनिमल' (Animal) लेकर हो रही आलोचनाओं का जवाब दिया है। इस दौरान रश्मिका मंदाना ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के किरदार पर खुलकर बात की है। तो चलिए जानते हैं रश्मिका मंदाना ने अपने बयान में क्या फिल्म एनिमल को लेकर क्या बोला है जिसकी इतनी चर्चा हो रही है।

रश्मिका मंदाना ने 'एनिमल' को लेकर कही ये बात

रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल रिलीज होने के बाद से ही कुछ सीन्स से चलते विवादों में बनी हुई है। फिल्म में रणबीर कपूर के किरदार की काफी अलोचना की जा रही है। इन सब पर अब रश्मिका मंदाना ने चुप्पी तोड़ी है। रश्मिका मंदाना ने कहा कि 'मैंने फिल्म को फिल्म की तरह देखा। जब स्क्रीन पर हीरो सिगरेट पीता है, तो लोग कहते हैं कि वो दूसरों को ऐसा करने के लिए उकसा रहा है। लेकिन आजकल समाज में सिगरेट पीना आम बात है। मैं तो खुद स्क्रीन पर सिगरेट नहीं पीऊंगी ये मेरा नजरिया है। लेकिन अगर मैं 'एनिमल' जैसी फिल्म का हिस्सा हूं, तो भी यही कहूंगी कि फिल्म को फिल्म की तरह देखो।' इसके आगे उन्होंने कहा कि 'हम सबके अंदर कुछ ग्रे किरदार होते हैं, हम कभी भी पूरी तहर से ब्लैक एंड वाइट नहीं होते हैं। संदीप रेड्डी वांगा ने भी बस एक उलझे हुए किरदार की बात की है। एक्टर को उसके किरदार के लिए जज नहीं करना चाहिए।' रश्मिका मंदाना का ये बयान खूब वायरल हो रहा है।

इन फिल्मों में नजर आएंगी रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना अपने इस बयान के साथ-साथ अपकमिंग फिल्म को लेकर भी सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस की फिल्मों की लिस्ट में 'एनिमल' के सीक्वल 'एनिमल पार्क' (Animal Park), पुष्पा 3 (Pushpa 3), द गर्लफ्रेंड (The Girlfriend) और 'मैसा' (Mysaa) जैसी फिल्मों का नाम है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited