बेटी होते ही सेफ़्टी के लिए बंदूक खरीदना चाहती थी ऋचा चड्ढा, इंडिया में मां बनने के डर का किया खुलासा

Image source: richa chadha instagram
Richa Chadha Talking about Motherhood: बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्डा( Richa Chadha) ने हाल ही में अपनी बेटी ज़ुनेरा इदा फ़ज़ल का पहला जन्मदिन मनाया। पिछले साल ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपने घर एक नन्ही परी का स्वागत किया था। उसके बाद से ऋचा अपनी बेटी के साथ समय बिता रही है। मां बनने के अपने अनुभव के बारे में ऋचा ने कई बार बात की, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। ऋचा चड्डा ने अपने हालिया इंटरव्यू में मां बनने के अपने डर का खुलासा किया। उन्होंने यह तक कह दिया कि बेटी होने पर मेरा मन बंदूक लेने का किया था।
लिली सिंह को दिए अपने इन्टरव्यू में ऋचा चड्डा ने अपने मां बनने के अनुभव पर बात की। एक्ट्रेस ने जिक्र किया कि वह मां बनने से पहले बहुत डरी हुई थी। उनके मन के अंदर बहुत बड़ा डर था। न केवल दुनिया की बदलती हुई स्तिथि को लेकर, बल्कि मां बनने के बाद जीवन में आने वाले बदलाव को लेकर भी मेरा डर बढ़ रहा था।
ऋचा ने जिक्र किया कि "मैं थोड़ी डरी हुई थी। दुनिया में जलवायु परिवर्तन हो रहा है, मार-काट हो रहा है, दुनिया में बहुत कुछ गड़बड़ चल रहा है।तब मैं सोच रही थी क्या बच्चा पैदा करना एक अच्छा विचार है? जब आप पूरी तरह से स्वतंत्र होते हैं, तो यह बात तुरंत बदल जाती है, क्योंकि आपको एक इंसान के लिए ज़िम्मेदार होना पड़ता है। कम से कम पहले छह महीनों तक बच्चे के लिए सिर्फ़ खाना कराना एक बड़ी ज़िम्मेदारी है। मैं सोच रही थी, हे भगवान, क्या मेरी ज़िंदगी खत्म हो गई है?"
यही नहीं ऋचा चड्ढा( Richa Chadha) ने मजाक करते हुए कहा कि जब पता चल कि मुझे बेटी हुई है तब " मैंने सोचा, 'हम भारत में रहते हैं, मुझे बंदूक खरीदनी ही होगी।' लेकिन बाद में मैंने सोचा, 'नहीं, हम देखेंगे। हम उसे अपनी तरह मज़बूत बनाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited