दीपिका पादुकोण की इस बात के फैन हुए रोहित शेट्टी, तारीफ करते हुए कहा- 'वो अपनी जिम्मेदारी...'

Rohit Shetty on Deepika Padukone
Rohit Shetty on Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) काफी चर्चा में रही थी। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई न कर पाई हो लेकिन सिंघम अगेन को लोगों का खूब प्यार मिला था। अभी हाल ही में फिल्म सिंघम अगेन के डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने इसको लेकर बात ही जिसके बाद से ये मूवी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। रोहित ने फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की तारीफ करते हुए ये बात कही है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की जमकर तारीफ हो रही है।
रोहित शेट्टी ने कही ये बात
फिल्म मेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने एक यूट्यूब शो गेम चेंजर्स (Game Changers) में ये खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सिंघम अगेन (Singham Again) की आखिरी शूटिंग बाकी थी, और उस वक्त दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) 4 महीने की प्रेग्नेंट थीं। फिर भी उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को पूरा किया और सेट पर आईं। रोहित ने कहा, 'वो सेट पर आईं और पूरा काम किया। उनकी मेहनत देखकर मुझे बहुत खुशी हुई।' दीपिका ने इस फिल्म में लेडी सिंघम का किरदार निभाया है। अब दीपिका पादुकोण एक प्यारी सी बच्ची दुआ की मां है। रोहित ने दीपिका के साथ अपनी दोस्ती को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, 'मेरे कुछ खास दोस्त हैं, जिन्हें मैं रात को 2 बजे भी फोन कर सकता हूं। उनमें दीपिका, रणवीर सिंह, और अजय देवगन शामिल हैं।' रोहित शेट्टी के दोनों बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
रोहित ने फिल्मों में दीपिका के साथ किया काम
फिल्म सिंघम अगेन से पहले दीपिका पादुकोण डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express) और सर्कस (Cirkus) में काम कर चुकी हैं। एक फिल्म हिट रही तो वहीं दूसरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जलवा नहीं दिखा पाई। रोहित शेट्टी के बयान पर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited