Rowdy Rathore 2 EXCLUSIVE Update: ठंडे बस्ते में नहीं गई अक्षय कुमार की फिल्म, लॉक हो चुकी है स्क्रिप्ट

Pic Credit: IMDb
Rowdy Rathore 2 Not Shelved: साल 2012 में अक्षय कुमार की धमाकेदार फिल्म 'राउडी राठौड़' रिलीज हुई थी। प्रभु देवा के निर्देशन में बनी इस मूवी को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था। 'राउडी राठौड़' के लगभग 12 सालों के बाद सुनने में आ रहा था कि इसका दूसरा पार्ट बनाया जाएगा। मगर बीते आईं रिपोर्ट्स ने लोगों को हैरान कर दिया था। इन रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि 'राउडी राठौड़ 2' को बंद कर दिया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में भी यह बताया कि 'राउडी राठौड़ 2' को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। अब फैन्स के लिए एक बड़ा सरप्राइज सामने आया है। 'राउडी राठौड़ 2' की स्क्रिप्ट को लॉक कर दिया है।
नहीं बंद हुई 'राउडी राठौड़ 2'
इंडस्ट्री के इंडिपेंडेंट सोर्स के मुताबिक 'राउडी राठौड़ 2' की स्क्रिप्ट को फाइनली लॉक कर दिया गया है। मेकर्स इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि वो इस प्रोजेक्ट को किस तरह लेकर सामने आएंगे। उनका यह भी मानना है कि ये स्क्रिप्ट बड़े तौर पर बनने जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मूवी के दूसरे पार्ट को पभुदेवा नहीं बल्कि प्रेम डायरेक्ट करते दिखाई देंगे। 'राउडी राठौड़ 2' का निर्देशन करने से पहले प्रेम फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'केडी-द डेविल' के निर्देशन में बिजी हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार को आखिरी बार फिल्म 'हाउसफुल 5' में देखा गया है। इस मूवी में संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी और सोनम बाजवा सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए। फिल्म ऑडियंस को भी पसंद आई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited