बॉलीवुड

सलमान खान का नया लुक हुआ फैन्स के बीच वायरल, फिटनेस में लौटे भाईजान को देख आई 'वांटेड' की याद

Salman Khan's Looks Goes Viral: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की इंटरनेट पर कई पिक्स वायरल हो रही हैं। इन पिक्स में सलमान खान की फिटनेस को लोगों को आकर्षित कर दिया है। फोटो में सलमान खान का लीन लुक लोगों के बीच वायरल हो रहा है और कमेंट्स में भाईजान की खूब तारीफ हो रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Salman Khan's Looks Goes Viral: सलमान खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन और स्टाइलिश कलाकारों में से एक हैं। बीते 2 दशकों से सलमान खान फैन्स के दिलों पर राज कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी सलमान खान (Salman Khan) की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। यही नहीं भाईजान की एक झलक पाने के लिए सलमान खान के फैन्स बेताब रहते हैं। इस समय इंटरनेट पर सलमान खान की एक फोटो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में सलमान खान की फिटनेस को देखकर फैन्स को उनकी मूवी 'वांटेड' की याद आ गई है।

Salman Khan's Looks Goes Viral

फिटनेस अवतार में दिखे सलमान खान

सलमान खान की ये पिक्स फिल्म 'रेस 3' में रहे उनके को-स्टार साजन सिंह द्वारा शेयर की गई हैं। फोटोज में सलमान खान क्लीन शेव लुक में बेहद स्टाइलिश और जवान दिख रहे हैं। ब्लैक ट-शर्ट और ब्लू डेनिम जींस में सलमान खान का डैशिंग अवतार इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है। फोटो में सलमान खान एकदम लीन फिजिक में दिख रहे हैं। फोटो में सलमान खान साजन सिंह और उनकी फैमिली के साथ पोज दे रहे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान को आखिरी बार फिल्म 'सिकंदर' में देखा गया था। यह फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान खान के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आई थीं। हैरानी की बात यह है कि 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं कर पाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स बता रही हैं कि सलमान खान को अब जल्द ही अपूर्व लाखिया की नेक्स्ट एक्शन ड्रामा में देखा जाएगा। इस मूवी में सलमान खान एक आर्मी ऑफिसर का रोल निभाते दिखाई देंगे।

End Of Feed