Sara Ali Khan ने किया Sushant Singh Rajput को याद, 'केदारनाथ' के सेट शेयर की अनदेखी तस्वीर

Sara Ali Khan
Sara Ali Khan Share Photo With Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून के दिन इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। 14 जून 2024 को सुशांत सिंह राजपूत की चौथी बरसी है। ऐसे में फैन्स और बॉलीवुड के कई सेलेब्स सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रहे हैं। इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने भी दिवंगत अभिनेता को याद किया है। सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत की चौथी बरसी पर एक अनदेखी फोटो शेयर की है। इस फोटो को देख सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स इमोशनल हो गए हैं।
सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'केदारनाथ' के को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत संग एक अनदेखी तस्वीर साझा की। यह फोटो फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिग के दौरान क्लिक की गई थी। फोटो में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत को एक छोटे से मंदिर के सामने पूजा करते हुए देखा जा सकता है। यह इंटरनेट पर वायरल होना शुरू हो गई है।
बताते चलें 'केदारनाथ' साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने एक मुस्लिम लड़के मंसूर का किरदार निभाया था। सारा अली खान ने इसी फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। फिल्म में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी को फैन्स ने काफी पसंद किया था। फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान को जल्द ही अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' में देखा जाएगा। फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited