Sidharth Malhotra की किस्मत चमकाने आया 2024, इन 2 धांसू डायरेक्टर्स की फिल्में लगी हाथ!!

Sidharth Upcoming Movies
Sidharth Malhotra to do Meghna and Jeethu's movies: धर्मा प्रोडक्शन के अंतर्गत बनी फिल्म शेरशाह ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की किस्मत बदलकर रख दी है। फिल्म शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने शानदार अदाकारी की थी, जिस कारण लोग यह मानने को मजबूर हो गए कि अगर सिद्धार्थ मल्होत्रा का शानदार स्क्रिप्ट्स मिलें तो वो बेहतरीन परफॉर्मेंसेज दे सकते हैं। शेरशाह के बाद से ही सिद्धार्थ मल्होत्रा को धांसू डायरेक्टर्स के ऑफर आ रहे हैं। अगर ताजा खबरों की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा को डायरेक्टर मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) और जीतू जोसेफ (Jeethu Joseph) ने अपनी अपकमिंग फिल्मों के लिए अप्रोच किया है।
रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है मेघना गुलजार की फिल्म
पीपिंगमून की ताजा खबर की मानें तो डायरेक्टर मेघना गुलजार की अपकमिंग मूवी रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। मेघना गुलजार हमेशा से ही रियल लाइफ स्टोरी को पर्दे पर उतारने के लिए जानी जाती रही हैं। एक दफा फिर से वो एक ऐसी ही स्टोरी को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए तैयार हैं। मेघना इस कहानी के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा को साइन करना चाहती हैं क्योंकि वो उन्हें परफेक्ट लगते हैं।
धमाकेदार थ्रिलर होगी जीतू जोसेफ की अपकमिंग मूवी
अगर बात जीतू जोसेफ की करें तो वो हमेशा से ही धमाकेदार थ्रिलर बनाने के लिए जाने जाते रहे हैं। उनकी अगली फिल्म भी शानदार थ्रिलर होगी, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा एक लॉ इनफोर्समेंट ऑफिसर का किरदार प्ले करते नजर आएंगे। अगर सिद्धार्थ इस फिल्म को साइन करते हैं तो वो एक बड़े केस को हैंडल करते दिखाई देंगे, जिसकी वजह से इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में हलचल है।
बताते चलें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अभी तक इन दोनों फिल्मों को आधिकारिक तौर पर साइन नहीं किया है। सिद्धार्थ इन दोनों डायरेक्टर्स के साथ चर्चा में हैं और जल्द ही इन दोनों ही प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दिखा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited