Sikandar: टूटी हड्डियों के साथ सलमान खान ने शूट किया बम बम भोले गाना?

Salman Khan Sikandar Song Injury
अगर आप सलमान खान (Salman Khan) के फैन हैं तो आपको फिल्म सिकंदर का इंतजार तो होगा ही। इस फिल्म को एआर मुर्गदास ईद 2025 पर रिलीज करेंगे और इसमें अदाकारा रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। फिल्म सिकंदर (Sikandar) का होली सॉन्ग बम बम भोले कुछ दिनों पहले ही दर्शकों के सामने आया था, जिसमें वो यंग दिनों की याद दिलाते दिखाई दिए थे। इस वक्त बम बम भोले गाना लोगों की जुबान पर है और कोई इस पर झूम रहा है। हालांकि बहुत कम लोगों को पता है कि भाईजान ने ये गाना रिब इंजरी के दौरान शूट किया था, जिसमें उन्हें बहुत ज्यादा पेन हो रहा था।
सलमान खान के एक फैन पेज ने बम बम भोले (Bum Bum Bhole Song) गाने के दौरान की कुछ फोटोज और वीडियो शेर की है, जिसमें बताया गया है कि कुछ वक्त पहले भाईजान कैसे रिब इंजरी की वजह से परेशान थे और दर्द में कराह रहे थे। पोस्ट में लिखा गया है कि भाईजान ने इतने दर्द में भी बम बम भोले गाना शूट किया और फैंस को ईदी देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस पोस्ट के नीचे फैंस लिख रहे हैं कि इस उम्र में भी भाईजान की कमिटमेंट देखकर यह कहा जा सकता है कि वो कितनी मेहनत करते हैं ताकि उनके फैंस को खुशी मिले।
अगर फिल्म सिकंदर की बात करें तो इसे देखने के लिए सिर्फ भाईजान के फैंस ही नहीं बल्कि आमिर खान भी एक्साइटेड हैं। आमिर खान ने बीती रात ही भाईजान से मुलाकात की थी। 60वें बर्थडे के मौके पर आमिर ने मीडिया से बात की और इस दौरान उन्होंने सिकंदर का जिक्र किया। आमिर खान ने भाईजान की सिकंदर के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि वो खुद इसका इंतजार कर रहे हैं। आमिर ने कहा कि वो सलमान खान और एआर मुर्गदास का कॉम्बो देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited