बॉलीवुड

Son of Sardaar 2: विंदू दारा सिंह ने संजय दत्त के फिल्म से बाहर होने पर किया खुलासा, कहा- 'उनका रोल फाइनल...' - EXCLUSIVE

Vindu Dara Singh on Sanjay Dutt Exit: एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardaar 2) में सभी को संजय दत्त (Sanjay Dutt) की कमी खल रही है। संजय दत्त फिल्म का हिस्सा क्यों नहीं बन पाए इसको लेकर विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) ने Zoom को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया।
Vindu Dara Singh on Sanjay Dutt Exit

Image Source: Son of Sardaar Movie

Vindu Dara Singh on Sanjay Dutt Exit: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardaar 2) इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। अभी हाल ही में फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का मजेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर के फैंस सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं। फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर के आने के बाद स्टारकास्ट को लेकर भी चर्चा हो रही है। क्योकिं इस बार फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) नजर नहीं आ रहे हैं। इसी बीच फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में अहम रोल निभाने वाले एक्टर विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) ने Zoom से बातचीत के दौरान बताया कि संजय दत्त इस फिल्म का हिस्सा क्यों नहीं बन पाए। तो चलिए जानते हैं विंदू दारा सिंह ने अपने इंटरव्यू में क्या बोला है।

विंदू दारा सिंह को मिला था संजय दत्त वाला रोल

अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 रिलीज से पहले एक बार फिर चर्चा में आ गई है। इसकी वजह है विंदू दारा सिंह का एक इंटरव्यू जो उन्होंने Zoom को दिया है। विंदू दारा सिंह ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि 'संजय दत्त का रोल फाइनल हो चुका था, लेकिन विदेश में शूटिंग के लिए उनका वीजा रिजेक्ट हो गया, जिसके बाद संजय दत्त शूटिंग के लिए नहीं पहुंच पाए। इस खबर ने हम सब को दुखी कर दिया था। संजय दत्त के न आने के बाद मेकर्स को कहानी में बदलाव करना पड़ा।' इस खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया है। आपको बता दें कि संजय दत्त फिल्म सन ऑफ सरदार के पहले पार्ट में अहम रोल में नजर आए थे।

'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आएंगे ये सितारे

फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन और विंदू दारा सिंह के साथ मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur), रवि किशन (Ravi Kishan), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), नीतू बजवा (Neeru Bajwa) और दिवंगत एक्टर मुकुल देव (Mukul Dev) नजर आएंगे। अजय देवगन की ये फिल्म 25 जुलाी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited