बॉलीवुड

जहीर इकबाल संग लिवइन रिलेशनशिप में रह रही हैं Sonakshi Sinha, कपल जल्द करेगा शादी

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और इकबाल जहीर जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कपल 23 जून को सात फेरे लेगा। कपल ने अभी तक अपनी शादी को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल पहले से ही लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा है।
sonakshi zaheer

Sonakshi and Zaheer Iqbal (credit Pic: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अपनी लव लाइफ को सीक्रेट रखना पसंद करती हैं। एक्ट्रेस लंब समय से जहीर इकबाल (Zaheer Iqbaal) को डेट कर रही हैं। दोनों अक्सर साथ में स्पॉट होते हैं। कपल अपने रिलेशनशिप को एक स्टेप आगे ले जाने के लिए तैयार किया है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, सोनाक्षी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी करने वाली हैं। एक्ट्रेस 23 जून को शादी करने वाली हैं। एक्ट्रेस की शादी में बॉलीवुड सितारे और उनके करीबी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- Noor Malabika Death: फ्लैट में मृत मिली नूर मलाबिका जीती थी लग्जरी लाइफ, पूल साइड पार्टी और महंगे जिम में वर्कआउट का था शौक

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोनाक्षी जहीर के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही हैं। एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही अपने पार्टनर के साथ मूव इन किया था। दोनों अपने प्यार को शादी में बदलाना चाहते हैं। सोनाक्षी की शादी में ज्यादा लोग नजर नहीं आएंगे। एक्ट्रेस अपनी शादी को इंटीमेट रखना चाहती हैं। शादी में परिवार और करीबी दोस्त नजर आएंगे।

23 जून को कपल लेगा सात फेरे

सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, कपल पहले ही शादी करना चाहता था। लेकिन उन्होंने लोक सभा चुनाव खत्म होने तक का इंतजार किया क्योंकि सोनाक्षी के पिता आसनसोल से चुनाव लड़ रहे थे। शत्रुघ्न चुनाव जीत गए है। ऐसे में शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार में जश्न का दोगुना माहौल है। दोनों की पहली मुलाकात सलमान खान की पार्टी में हुई थी। दोनों के बीच में दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई। सोनाक्षी और इकबाल ने साथ में डबल एक्सएल में भी काम किया था। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आई थीं। एक्ट्रेस के काम को लोगों ने खूब पसंद किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited