बॉलीवुड

सोनू सूद और उर्वशी रौतेला से ED दफ्तर में पूछताछ, सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़ा है मामला

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा सोनू सूद और उर्वशी रौतेला तक पहुंचा है। हाल ही में ईडी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के प्रमोशन को लेकर सोनू सूद और उर्वशी रौतेला से पूछताछ की है। उर्वशी और सोनू ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। ईडी ने इस मामले को लेकर कई बड़ी सितारों से भी बातचीत की है।
Sonu Sood and Urvashi Rautela

Sonu Sood and Urvashi Rautela

अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स (बेटिंग ऐप्स) को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। अब जांच के दायरे में सोनू सूद और उर्वशी रौतेला भी शामिल हो गए हैं। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के प्रमोशन की जांच के सिलसिले में उर्वशी रौतेला और सोनू सूद को तलब किया और उनसे पूछताछ की।

रिपोर्ट के अनुसार एजेंसी ने हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे प्रसिद्ध क्रिकेटरों से भी पूछताछ की। ईडी ने कहा,-"इन प्लेटफॉर्म ने मशहूर सितारों के साथ जुड़कर बड़े पैमाने पर पॉपुलैरिटी प्राप्त की है । हालांकि, उर्वशी और सोनू ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

25 सितारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बता दें मार्च में हैदराबाद में 25 सितारों के खिलाफ अवैध सट्टेबाजी ऐप का समर्थन करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। इस लिस्ट में विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, मंचू लक्ष्मी, प्रणीता, निधि अग्रवाल और अन्य शामिल हैं। उन पर अवैध प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देने के लिए मोटी रकम वसूलने का आरोप लगाया गया था। प्रकाश राज ने स्वीकार किया कि वह 2015 में ऐसे ही एक विज्ञापन में दिखाई दिए थे, लेकिन एक साल के भीतर ही उन्होंने छोड़ दिया था।

कितना है सट्टेबाजी का बाजार

ईडी का शिकंजा उन मीडिया संस्थानों तक भी पहुंचा है, जिनपर आरोप है कि उन्होंने भारीभरकम पेमेंट के बदले ऐसे विज्ञापनों को प्रकाशित किया है। ईडी का अनुमान है कि भारत में अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी बाजार 100 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा का है, जो सालाना 30 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited