बॉलीवुड

Madhubala Biopic: Sony Pictures ने अनाउंस की लेजेंडरी एक्ट्रेस मधुबाला की बायोपिक, Jasmeet K Reen के निर्देशन में बनेगी फिल्म

Madhubala Biopic: सोनी पिक्चर्स ने बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है। 40 से 50 के दशक ही लेजेंडरी बॉलीवुड एक्ट्रेस मधुबाला (Madhubala) की बायोपिक की अनाउंसमेंट हो गई है। बीते काफी समय से इसको लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। अब इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी हो गई है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।
Madhubala Biopic Announcement

Madhubala Biopic Announcement

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Madhubala Biopic: बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस मधुबाला (Madhubala) के आज भी करोड़ों चाहनेवाले हैं। एक्ट्रेस को उनकी लाजवाब एक्टिंग और बेशुमार खूबसूरती के लिए पहचाना जाता है। इस बीच अब सोनी पिक्चर्स ने बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है। 40 से 50 के दशक ही लेजेंडरी बॉलीवुड एक्ट्रेस मधुबाला (Madhubala) की बायोपिक की अनाउंसमेंट हो गई है। बीते काफी समय से इसको लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। अब इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी हो गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की अनाउंसमेंट का एक पोस्टर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, जिसके साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि आलिया भट्ट स्टारर डार्लिंग्स को डायरेक्ट करने वालीं जस्मीत के रीन (Jasmeet K Reen) फिल्म को डायरेक्ट करने वाली हैं।

यह भी पढ़ें- Bastar: The Naxal Story Twitter Review: अदा शर्मा ने उधेड़ दी नक्सलवाद की बखिया, दर्शकों का भी जीता दिल

जिस वजह से फिल्म को लेकर फैंस ने और भी उम्मीदें जगा ली हैं। हालांकि फिल्म की कास्ट को लेकर फिलहाल कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

मधुबाला की बायोपिक की ऑफिशियल अनाउंसमेंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस मधुबाला को उनकी फिल्म मुगल-ए-आजम में काफी पसंद किया गया था। उनकी अदाओं के आज भी लोग फैंस हैं, मधुबाला की बायोपिक के लिए किस एक्ट्रेस को कास्ट किया जाएगा, इसको लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर मधुबाला का फर्स्ट पोस्टर अब तेजी से वायरल होने लगा है। लोग फिल्म को लेकर अभी से ही काफी एक्साइटेड हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited