बॉलीवुड

संजय कपूर की याद में पोलो टीम ने किया पोस्ट, कार्टियर फाइनल ट्रॉफी खेलने से पहले दी श्रद्धांजली

SUJAY Polo Team Post for Sunjay Kapur: संजय कपूर की मौत के चार दिन बाद ही उनका पोलो का फाइनल मैच होने वाला था। उनकी टीम उनके बिना अब अकेले खेल रही है। अपने पार्टनर को श्रद्धांजलि देते हुए पोलो टीम ने उनके लिए स्पेशल पोस्ट शेयर की है ।
SUJAY Polo Team Post for Sunjay Kapur

SUJAY Polo Team Post for Sunjay Kapur

SUJAY Polo Team Post for Sunjay Kapur: मशहूर बिजनेसमैन और अभिनेत्री करिश्मा कपूर( Karishma Kapoor) के एक्स पति संजय कपूर( Sunjay Kapur) के निधन को चार दिन हो गए हैं। संजय कपूर जो पोलो के खिलाड़ी भी थे उनकी इस अचानक हुई मौत ने सबको हैरान कर दिया। अपने साथी और टीम मेम्बर को श्रद्धांजली देते हुए सुजान इंडियन टाइगर्स पोलो टीम इंग्लैंड ने उनके लिए पोस्ट शेयर की है। दिवंगत आत्मा को याद करते हुए टीम ने उनके लिए भावुक पोस्ट शेयर की। संजय कपूर के साथ पोलो ग्राउन्ड पर फोटो शेयर कर उन्हें याद किया गया।

12 जून 2025 को संजय कपूर( Sunjay Kapur) की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। जिस समय उन्हें अटैक आया वह पोलो ग्राउन्ड पर थे और अपना पसंदीदा गेम खेल रहे थे। संजय कपूर को पोलो से बहुत प्यार था, उनकी याद में सुजान इंडियन टाइगर्स ने उनके लिए पोस्ट किया है। टीम ने सोशल मीडिया पर लिखा, "आज हम अपने प्रिय मित्र संजय कपूर की याद में कार्टियर ट्रॉफी का फाइनल खेलेंगे, जिनका कुछ दिन पहले मैदान पर दुखद निधन हो गया था।"

हमारे कप्तान और संरक्षक जैसल सिंह अपने प्रिय पुराने मित्र संजय के सम्मान में एक मिनट का मौन रखने के लिए टीम के साथ आएंगे और फिर सम्मान के तौर पर बाहर बैठेंगे। क्लब ने संजय की आखिरी तस्वीर भी शेयर की है, जो सेमीफ़ाइनल मैच से कुछ ही समय पहले जैसल के साथ ली गई थी। तस्वीर में संजय अपनी टीम की जर्सी पहने हुए मुस्कुराते हुए अपने दोस्त के साथ तस्वीर खिंचवाते हुए नज़र आ रहे हैं। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए, ऑरियस पोलो क्लब ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्हें श्रद्धांजली दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited