सुनील शेट्टी ने C-Section डिलीवरी को बताया आरामदायक, भड़के फैंस ने कहा-'शर्म आती है उन लोगों पर...'

Suniel Shetty
सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म केसरी वीर (Kesari Veer) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस एक्टर की इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने एक बेटी को जन्म दिया है। अब एक्टर ने अपनी बेटी के डिलीवरी को लेकर कुछ बाते कही है, जिसे सुनने के बाद फैंस एक्टर की क्लास लगा रहे हैं। आइए जानते हैं कि एक्टर ने ऐसा क्या कहा है।
सुनील शेट्टी ने हाल ही में अपनी बेटी अथिया शेट्टी की तारीफ की है कि उन्होंने सी-सेक्शन डिलीवरी का विकल्प नहीं चुना। अथिया और केएल राहुल ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने इवाराह रखा। शनिवार को वह एक महीने की हो गई है।
फैंस ने सुनाई खरी-खोटी
एक्टर ने कहा, "जहां हर कोई सिजेरियन डिलीवरी से ही आराम चाहता है, उसने ऐसा ना करके नॉर्मल डिलीवरी करवाई। मुझे याद है कि अस्पताल में हर नर्स और चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने कहा था कि यह अविश्वसनीय है कि उसने पूरे प्रॉसेस कैसे पूरा किया। कई महिलाओं ने रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म पर जाकर उन्हें डिलीवरी के बारे में खरी-खोटी सुनाई। एक यूजर ने लिखा-"पुरुष महिलाओं के शरीर के बारे में अपनी राय देना कब बंद करेंगे? सी-सेक्शन, एपिड्यूरल आदि चुनने के लिए महिलाओं को कब आंकना बंद करेगा?" दूसरे ने लिखा-"यूटेरस नहीं तो ओपिनियन नहीं।" तीसरे ने लिखा-"'केवल एक आदमी ही यह सोचने की हिम्मत कर सकता है कि सी-सेक्शन आरामदायक है।' चौथे ने लिखा-"शर्म आती है उन लोगों पर, जो अभी भी ऐसा सोचते हैं।"
कब हुआ था बेटी का जन्म
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 24 मार्च को बेटी इवारा का स्वागत किया था। उन्होंने बेटी के आने से लेकर उसके नाम के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। फैंस कपल की तस्वीरों को काफी ज्यादा पसंद करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited