बॉलीवुड

दिलजीत दोसांझ पर टी-सीरीज ने नहीं लगाया कोई बैन, 'बॉर्डर 2' का हिस्सा बने रहेंगे एक्टर

Diljit Dosanjh T-Series Ban Update: एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) फिल्म सरदार जी 3 (Sardaar Ji 3) में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) की कास्टिंग के बाद से विवादों में बने हुए हैं। लेकिन इसी बीच दिलजीत दोसांझ को लेकर एक राहत भरी मीडिया रिपोर्ट सामने आई है।
Diljit Dosanjh T-Series Ban Update

Diljit Dosanjh T-Series Ban Update

Diljit Dosanjh T-Series Ban Update: सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों खबरों में बने हुए हैं। जिसकी वजह फिल्म सरदार जी 3 (Sardaar Ji 3) में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) की कास्टिंग है। इसके बाद से फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने दिलजीत के खिलाफ नॉन-कोऑपरेशन का ऐलान किया। जिसके बाद एक्टर को अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) से हटाने की मांग भी की गई। इसके बाद खबरें सामने आई कि दिलजीत दोसांझ को फिल्म से नहीं हटाया जा रहा है लेकिन टी-सीरीज एक्टर को आगे के बैन कर दिया है। अब इन सब के बाद एक नई रिपोर्ट सामने आ रही है। जिसमें इन सब खबरों फर्जी बताया गया है।

दिलजीत दोसांझ को टी-सीरीज नहीं किया बैन

दिलजीत दोसांझ को लेकर अभी हाल ही में खबर आई थी एक्टर को टी-सीरीज ने लाइफ टाइम के लिए बैन कर दिया है। लेकिन इसी बीच Bollywood Hungama की रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया कि टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने दिलजीत दोसांझ पर न कोई बैन लगाया है, न कोई ब्लैकलिस्ट किया है, इतना ही नहीं एक्टर फिल्म बॉर्डर 2 का हिस्सा बने रहेंगे। खबर में ये बताया गया है कि भूषण कुमार ने कभी दिलजीत दोसांझ के बैन को लेकर फॉर्मल या नॉन फार्मल बातचीत में भी चर्चा नहीं की है। इस खबर ने अभी तक की उड़ रही सभी अफवाहों की हवा निकाल दी है।

कब रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'

दिलजीत दोसांझ की फिल्म बॉर्डर 2 अगले साल यानी 23 जनवरी 2026 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ सनी देओल (Sunny Deol), वरुण धवन (Varun Dhawan), और अहान शेट्टी (Ahan Shetty) भी अहम रोल में हैं। इस फिल्म को अनुराग सिंह (Anurag Singh) डायरेक्ट कर रहे हैं। दिलजीत दोसांझ से जुड़ी इस खबर को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited