The Kerala Story बनी साल की 5th बिगेस्ट ओपनर, पहले दिन कमाए इतने करोड़?

The Kerala Story
The kerala story box office: द केरला स्टोरी फिल्म लगातार सुर्खियां बटोर रही है। अदा शर्मा और सुदीप्तो सेन की फिल्म हर तरह चर्चाओं में हैं। ये फिल्म इस बारे में है कि कैसे आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन धार्मिक शिक्षा की मदद से युवाओं की भर्ती करते हैं। फिल्म के ट्रेलर में राज्य से 32,000 महिलाओं के लापता होने का दावा किए जाने के बाद से यह फिल्म विवादों में घिर गई है। एक वर्ग ने प्रोपेगंडा के तौर पर फिल्म का विरोध किया है। जबकि कई आलोचकों ने कहानी कहने की हेरफेर प्रकृति पर पाबंदी लगाई है। इसी के साथ-साथ अब फिल्म रिलीज के बाद अदा शर्मा की परफॉर्मेंस और फिल्म की तकनीकी चालाकी की प्रशंसा हो रही है। भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा है कि कुछ पार्टियां उन लोगों की रक्षा करने की कोशिश कर रही हैं जो कुटिल तरीकों से समाज को नष्ट कर रहे हैं। यह बात उन्होंने कर्नाटक की रैली में कही।
कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आतंकवाद ने अब एक नया रूप ले लिया है। हथियारों और बमों के इस्तेमाल के अलावा वे समाज को अंदर से खोखला करने की दिशा में काम कर रहे हैं। केरला स्टोरी फिल्म ने उग्रवाद के इस नए चेहरे का पर्दाफाश किया है।' फिल्म के लिए वर्ड ऑफ माउथ अच्छा है। इसने शॉक वैल्यू बनाई है जो द कश्मीर फाइल्स के समय देखी गई थी। ऐसा लगता है कि एडवांस बुकिंग में 32,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। फिल्म ने अब तक 1.9 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।
बताया जा रहा है कि द केरला स्टोरी बड़ी ओपनिंग की ओर बढ़ रही है। व्यापार विशेषज्ञों के अनुसार, फिल्म पहले दिन दुनिया भर में सात करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर सकती है। इसी के साथ ये फिल्म कार्तिक आर्यन की शहजादा और अक्षय कुमार की सेल्फी से आगे निकल सकती है।
फिल्म ने थिएटर चेन्स में अब तक करीब 2.33 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि विशेषज्ञों का मानना है कि इसे मुस्लिम दर्शकों का संरक्षण नहीं मिल सकता है, लेकिन यह शायद ही कोई निवारक है। कश्मीर फाइल्स ने पहले दिन 3.55 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म की ओपनिंग काफी बेहतर है। TKF ने अपने जीवनकाल में दुनिया भर में लगभग 250 करोड़ रुपये कमाए। वहीं द केरला स्टोरी पहले ही अपनी लागत वसूल कर चुकी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited