बॉलीवुड

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025: The Times Group के MD विनीत जैन ने गुजरात सरकार के साथ साझेदारी की घोषणा की

Flimfare Awards 2025: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अपने 70 वें संस्करण के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। इस प्रतिष्ठित समारोह का आयोजन गुजरात में होगा। बता दें कि कुछ देर पहले ही गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, द टाइम्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन और अन्य लोगों ने इसकी घोषणा की है।
filmfare 2025

Pic Credit- Filmfare

Flimfare Awards 2025: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सबसे पुराने और प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कारों में से एक फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अपने 70वें संस्करण के साथ वापसी करने जा रहा है। फिल्मफेयर के 69वें संस्करण का आयोजन बीते साल गुजरात में किया गया था, जो बेहद सफल रहा था। द टाइम्स ग्रुप ने गुजरात सरकार के साथ मिलकर ये फैसला लिया है कि फिल्मफेयर का 70वां संस्करण भी गुजरात में ही आयोजित किया जाएगा। द टाइम्स ग्रुप ने इसके लिए गुजरात सरकार के साथ आधिकारिक रूप से हाथ मिलाया है, जिसकी घोषणा कर दी गई है।

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के 70वें संस्करण को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी, जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, द टाइम्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीज जैन, फिल्मकार करण जौहर, एक्टर विक्रांत मैसी और बाकी नामी हस्तियां शामिल हुईं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और द टाइम्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन ने आइकॉनिक फिल्मफेयर की ट्रॉफी का अनावरण किया। 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के आयोजन के लिए द टाइम्स ग्रुप ने गुजरात सरकार के साथ MoU भी साइन किया।

द टाइम्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन ने कही ये बात

द टाइम्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन ने फिल्मफेयर की सालों पुरानी लीगेसी पर बात की और बताया कि कैसे ये अवॉर्ड शो बीते 7 दशकों से भारतीय सिनेमा में विशेष योगदान देने वालों को सम्मानित करता आ रहा है। द टाइम्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन के अनुसार, "पिछले 70 सालों से फिल्मफेयर भारतीय सिनेमा के बेस्ट टैलेंट्स को सम्मानित कर रहा है। हम लगातार दूसरी बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को गुजरात में होस्ट करने जा रहे हैं, जो हमारी और गुजरात सरकार की मजबूत पार्टनरशिप की गवाही देता है।" विनीत जैन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "हम 70वां फिल्मफेयर अवॉर्ड्स गुजरात में होस्ट करने के लिए उत्साहित हैं और गौरवान्वित भी महसूस कर रहे हैं। हम जल्द ही गुजरात में एक यादगार शाम सेलिब्रेट करेंगे, जिसका गवाह पूरा देश बनेगा।"

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स पिछले 70 सालों से भारतीय सिनेमा के मंझे हुए कलाकारों को सम्मानित करता आ रहा है। हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर्स, एक्टर्स, निर्माताओं, राइटर्स और टेक्निशियन्स के बीच में फिल्मफेयर अवॉर्ड को अलग सम्मान प्राप्त है, जिस कारण इस ट्रॉफी को उठाना हर किसी का सपना है। 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में किस-किस कलाकार के हाथ ये ट्रॉफी लगेगी, ये देखना दिलचस्प रहेगा। वैसे आप सभी गुजरात राज्य के साथ 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुमार सरस author

    मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited