बॉलीवुड

माँ-बाप का टूट रहा घर!! गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने बताया क्या है दोनों के रिश्ते की असलियत

Tina Ahuja on Govinda Divorce Rumours: गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने आखिरकार अपने मम्मी-पापा के रिश्ते पर जवाब दिया है। टीना ने सच बताते हुए ये बात क्लियर कर दी है कि इनका डिवोर्स हो रहा है या नहीं। आइए आपको बताते हैं टीना ने इस बारे में क्या कहा
Tina Ahuja on Govinda Divorce Rumours

Image Source: Style Icon Award Show

Tina Ahuja on Govinda Divorce Rumours: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा( Govinda) और उनकी पत्नी के बीच तलाक की बातें आग पकड़ रही है। पिछले कुछ समय से यह खबर सामने आ रही है कि कपल के रिश्ते में कुछ ठिक नहीं चल रहा और दोनों अलग हो रहे हैं। हालांकि इस बात में कितना सच है ये तो खुद गोविंदा और सुनीता ही बता सकते हैं। इन सभी अफवाहों के बीच स्टार की बेटी टीना आहूजा( Tina Ahuja) ने अपना बयान दिया है। मां-बाप के रिश्ते पर उन्होंने साफ-साफ सच्चाई बता दी है।

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए, टीना ने कहा, "ये सब अफ़वाहें हैं, मैं इन अफ़वाहों पर ध्यान नहीं देती।" इन खबरों पर अपने माता-पिता की रिएक्शन बताते हुए, टीना ने कहा, "क्या बोलूँ मैं? वो तो देश में भी नहीं है। इसके साथ ही टीना ने आगे कहा , 'मुझे एक खूबसूरत परिवार पाकर बहुत खुशी हुई है और मैं मीडिया, फैंस और प्रियजनों से मिले प्यार, चिंता और समर्थन के लिए वाकई आभारी हूं।' टीना के इस बयान से ये साफ हो गया है कि दोनों स्टार्स के बीच सब सही चल रहा है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोविंदा( Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा( Sunita Ahuja) ने पिछले साल कोर्ट में डिवोर्स के लिए अर्जी दी थी। उसके बाद यह मामला लंबा चला और कोर्ट ने दोनों को कॉउन्सलिंग के लिए बुलाया। हालांकि बाद में गोविंदा के वकील का बयान सामने आया कि ये सभी पुराने बातें हैं, दोनों के बीच सबकुछ ठिक है। यह बात तब सामने आई जब गोविंदा की पत्नी सुनीता ने अपने इंटरव्यूज के दौरान खुलासा किया कि गोविंदा और मैं अलग-अलग घर में रहते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited