बॉलीवुड

दीपिका पादुकोण की 8 घंटे वाली शिफ्ट की डिमांड पर विद्या बालन ने दिया रिएक्शन, बोलीं 'मैं मां नहीं हूं लेकिन...'

Vidya Balan on Deepika's 8 hours shift Debate: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की 8 घंटे वाली शिफ्ट की डिबेट पर अब हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान विद्या बालन ने खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं मां नहीं शायद इसलिए मैं 12 घंटे की शिफ्ट कर सकती हूं। लेकिन एक मां के लिए यह आसन नहीं।
Deepika Padukone and Vidya Balan

Pics Credit: Google

Vidya Balan on Deepika's 8 hours shift Debate: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' ऑफर हुई थी। इस मूवी को करने से पहले दीपिका पादुकोण ने संदीप रेड्डी वांगा से 8 घंटे की फ्लेक्सिबल शिफ्ट की डिमांड की थी। निर्माता दीपिका पादुकोण की इस डिमांड के लिए राज नहीं और उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया। इसके बाद दीपिका पादुकोण की मांग को लेकर विवाद खड़ा हो गया। ऐसे में अब इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) ने दीपिका पादुकोण द्वारा उठाए गए 8 घंटे की फ्लेक्सिबल शिफ्ट के मुद्दे पर खुलकर अपना पक्ष रखा है।

द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान विद्या बालन ने 8 घंटे की शिफ्ट पर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा, 'इस बात मांओं के काम को लेकर है कि उन्हें काम करने के फ्लेक्सिबल घंटें मिलने चाहिए हैं ना? मुझे लगता है कि इसमें कोई बुराई नहीं है और यह बात काफी हद तक ठीक भी है।'

विद्या बालन ने आगे कहा, 'हर इंडस्ट्री को ये प्रैक्टिस अपनानी चाहिए। ताकि जो नई-नई मां बनी हैं उनको शुरुआती सालों में अपने बच्चों के साथ समय मिले। इसलिए मुझे लग रहा है कि इसकी जरुरत है। इंडस्ट्री में महिलाओं के लिय फ्लेक्सिबल घंटे की शिफ्ट होनी चाहिए।'

विद्या बालन ने अपने पर्सनल शेड्यूल के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं जिस तरह की मूवीज करती हूं उसमें 8 घंटे तक शूटिंग करना काफी नहीं है। मैं मां नहीं हूं, इसलिए मेरे पास 12 घंटे तक काम करने का समय है।' वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्या बालन को आखिरी बार फिल्म 'भूल भुलैया 3' में देखा गया था

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited