बॉलीवुड

Riteish Deshmukh की 'Raja Shivaji' में हुई विद्या बालन की एंट्री, जल्द शुरू होगी शूटिंग

Vidya Balan in Raja Shivaji: बॉलीवुड के गलियारों से अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक लोकप्रिय एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के ड्रीम प्रोजेक्ट 'राजा शिवाजी' (Raja Shivaji) में बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) की धांसू एंट्री हो गई है। इस फिल्म को रितेश देशमुख डायरेक्ट करने वाले हैं।
Vidya Balan in Riteish Deshmukh Starrer Raja Shivaji

Vidya Balan in Riteish Deshmukh Starrer Raja Shivaji

Vidya Balan in Raja Shivaji: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'राजा शिवाजी' के लिए प्रोडक्शन हाउस जियो स्टूडियो संग हाथ मिलाया है। इस फिल्म में रितेश देशमुख डबल रोल में दिखाई देंगे। दिलचस्प बात यह है कि 'राजा शिवाजी' के निर्देशन की कमान भी रितेश देशमुख ही संभालने वाले हैं। अब तो ताजा रिपोर्ट्स वायरल हो रही हैं उनके मुताबिक रितेश देशमुख की फिल्म 'राजा शिवाजी' (Raja Shivaji) में अब मेकर्स ने बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) की धमाकेदार एंट्री करा दी है।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक रितेश देशमुख अपनी फिल्म 'राजा शिवाजी' को बड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस फिल्म में टीम ने अब विद्या बालन को अहम भूमिका निभाने के लिए फाइनल किया है। भारतीय इतिहास के सबसे अहम चैप्टर का हिस्सा बनने के लिए विद्या बालन भी बेहद उत्साहित हैं। 'राजा शिवाजी' मूवी को करने के लिए विद्या बालन ने बिना देर किए हां कर दी। रितेश देशमुख भी अपनी इस मूवी के जरिए टैलेंटेड एक्ट्रेस विद्या बालन को डायरेक्ट करने के लिए बेताब हैं।

'राजा शिवाजी' के लिए विद्या बालन ने अपना लुक टेस्ट भी फाइनल कर लिया है। वो जल्द ही फिल्म की शूटिंग का हिस्सा होंगी। इस मूवी को पैन इंडिया बनाने के लिए मेकर्स ने रितेश देशमुख और विद्या बालन के अलावा संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, महेश मांजरेकर, सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, फरदीन खान, जीतेंद्र जोशी, अमोले गुप्ते और जेनेलिया देशमुख को भी ऑनबोर्ड लिया है। उम्मीद है कि यह फिल्म अगले साल 1 मई के दिन रिलीज की जा सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited