बॉलीवुड

Agra Movie: रूहानी शर्मा का इंटिमेट सीन इंटरनेट पर वायरल, ट्रोल्स बोले 'कुछ तो शर्म करो...'

Ruhani Sharma's Leaked Intimate Scenes: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय अदाकाराओं में से रूहानी शर्मा (Ruhani Sharma) ने फिल्म 'आगरा' में एक के एक कई बोल्ड सीन्स दिए थे। इन सीन्स को लेकर रूहानी शर्मा लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। तो चलिए पढ़ते है पूरा मामला क्या है, जिसको लेकर इतनी चर्चा हो रही है।
ruhani sharma Agra bold

ruhani sharma Agra bold

Ruhani Sharma's Leaked Intimate Scenes: बॉलीवुड इंडस्ट्री एक्ट्रेसरूहानी शर्मा (Ruhani Sharma) इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में आ रही हैं। रूहानी शर्मा की फिल्म 'आगरा' (Agra) साल 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रूहानी शर्मा के कई बोल्ड सीन्स थे, जिनके ऑनलाइन लीक होने के बाद इंटरनेट पर हंगामा मच गया था। कान में हुए इस फिल्म के प्रीमियर के दौरान भी रूहानी शर्मा की परफॉर्मेंस ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया था।

रूहानी शर्मा की थी धांसू एक्टिंग

कनु बहल के निर्देशन में बनी फिल्म 'आगरा' में रूहानी शर्मा की अदाकरारी देख फैन्स भी हैरान रह गए थे। इस फिल्म में रूहानी शर्मा के साथ प्रियंका बोस, सोनल झा, आंचल गोस्वामी और राहुल रॉय सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। अगस्त 2023 में इस फिल्म को मेलबर्न के 2023 भारतीय फिल्म महोत्सव में चुना गया था। इसने बेस्ट इंडी फिल्म का अवॉर्ड भी जीता था। मोहित अग्रवाल को भी फिल्म में उनकी बेस्ट एक्टिंग के लिए अवॉर्ड मिला था। फिल्म में भले ही रूहानी शर्मा की एक्टिंग की तारीफ हुई थी लेकिन बोल्ड सीन्स की वजह से लोगों ने एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया था। एक यूजर ने लिखा था, 'कुछ तो शर्म करो।'

वर्कफ्रंट की बात करें तो रूहानी शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म 'ची ला सो' से की थी। इस फिल्म को रव्हुल रविंद्रन ने डायरेक्ट किया था। इसके अलावा रूहानी शर्मा 'हिट-डी फर्स्ट केस' और 'डर्टी हरी' जैसी कई फिल्मों में दिखी दे चुकी हैं। रूहानी शर्मा के फैन्स अब उन्हें बॉलीवुड की फिल्मों में धमाल मचाते हुए देखना चाहते हैं। फिल्मों के साथ-साथ रूहानी शर्मा सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड पिक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited