बॉलीवुड

'वॉर 2' का हिस्सा होंगे टाइगर श्रॉफ, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर के ट्रेलर में दिखी झलक

Tiger Shroff in War 2 Trailer: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर 25 जुलाई के दिन रिलीज कर दिया गया है। 'वॉर 2' में टाइगर श्रॉफ की भी झलक देखने को मिलेगा, जिसे आप 'वॉर 2' के ट्रेलर में देख सकते हैं।
Tiger Shroff in War 2

Tiger Shroff in War 2

Tiger Shroff in War 2 Trailer: निर्माताओं ने अपने फैन्स से वादा किया था कि वो 25 जुलाई को ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' धांसू ट्रेलर रिलीज कर देंगे। निर्माताओं ने अपना वादा पूरा किया और फिल्म का ट्रेलर लोगों के बीच दस्तक दे चुका है। हरकोई 'वॉर 2' के ट्रेलर को खूब पसंद कर रहा है। 'वॉर 2' साल 2019 में आई फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ वाणी कपूर और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आए थे। 'वॉर 2' का हिस्सा वाणी कपूर नहीं लेकिन टाइगर श्रॉफ इस मूवी का हिस्सा अभी भी बने हुए हैं। तो चलिए जानते है कि टाइगर श्रॉफ को मेकर्स ने किस तरह फिल्म का हिस्सा बनाए रखा है।

टाइगर श्रॉफ ने फिल्म 'वॉर' एक इंडियन सोल्जर खालिद की भूमिका निभाई थी, जो एक मिशन के दौरान अपनी जान गवा देता है। 'वॉर' का सबसे बड़ा ट्विस्ट यह था कि सौरभ नाम का एक बदमाश एजेंट खालिद की हत्या करने के बाद प्लास्टिक सर्जरी करवाकर उसके जैसा चेहरा पा लेता है और धोखा देता है। मेट्रो ट्रेन में ऋतिक रोशन यानी कबीर के साथ हुई एक लड़ाई में उसकी मौत हो जाती है। खालिद की मौत 'वॉर' में होने के बाद इस बात पर काफी चर्चा हो रही थी कि 'वॉर 2' में टाइगर श्रॉफ की वापसी होगी।

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' के ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ की फोटो नजर आती है। इस ट्रेलर में ऋतिक रोशन को टाइगर श्रॉफ की फोटो को रेस्पेक्ट देते हुए देखा जाता है। ऋतिक रोशन को टाइगर श्रॉफ की फोटो के सामने बोलते हुए देखा जाता है, 'मैं वो बलिदान दूंगा, जिसका कोई गवाह नहीं होगा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited