बॉलीवुड

डॉन 3 में कौन होगा रणवीर सिंह का दुश्मन? सामने आ गया सच

Don 3 New Update: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म डॉन 3 का अच्छा खासा बज बना हुआ है। हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि डॉन 3 के लिए साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा ने विक्रांत मैसी को रिप्लेस कर दिया है। हालांकि अब इस विषय पर एक रिपोर्ट सामने आई है। आइए नजर डालते है इस नए अपडेट पर...
Don 3 image source- instagram and goggle

Don 3 image source- instagram and goggle

Ranveer Singh Don 3 Update: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। उनकी एक से एक फिल्में पाइपलाइन में है। इस लिस्ट में धुरंधर (Dhurandhar) से लेकर डॉन 3 (Don 3) तक के नाम शामिल है। इस बीच रणवीर की मोस्ट अवेटेड मूवी डॉन 3 सुर्खियों में आ गई हैं। ऐसी खबरें सामने आई थी कि डॉन 3 में विजय देवरकोंडा ने विक्रांत मैसी को रिप्लेस कर दिया है। हालांकि इसको लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है।

डॉन 3 को लेकर सामने आया अपडेट

बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के अनुसार विजय देवरकोंडा ने विक्रांत मैसी को रिप्लेस नहीं किया है। रणवीर सिंह और विक्रांत मैसी को कास्ट किया गया है इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये खबर अफवाह मात्र है कि विजय देवरकोंडा ने विक्रांत को रिप्लेस कर दिया है। इस बात से ये साफ हो गया है कि विक्रांत मैसी ही फिल्म डॉन 3 में रणवीर सिंह के साथ दो-दो हाथ करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह की फिल्म डॉन 3 की शूटिंग साल 2026 में शुरू होगी। वहीं ऐसी खबरें सामने आई थी कि दिसंबर साल 2026 में फिल्म रिलीज होगी। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

रणवीर सिंह और विक्रांत मैसी की फिल्में

बताते चलें कि विक्रांत मैसी की फिल्म आंखों की गुस्ताखियां हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ शनाया कपूर नजर आ रही हैं। फिल्म को लोग ठीक-ठाक रिस्पॉन्स दे रहे है। वहीं रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का फर्स्ट लुक हाल ही में रिलीज हुआ है। फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल नजर आएंगे। ये फिल्म 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म धुरंधर को देखने के लिए लोग बेताब है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुमार सरस author

    मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited