Yodha Movie Twitter Review: Sidharth Malhotra की देशभक्ति ने फिर जीता लोगों का दिल, दर्शकों ने बताया पैसा वसूल फिल्म

Yodha Movie Twitter Review
Yodha Movie Twitter Review: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा फिर एक बार अपनी फिल्म योद्धा से लोगों के दिलों में जगह बनाने आ गए हैं। फिल्म आज यानी 15 मार्च को बड़े परदे पर रिलीज हो गई है, जिसे देखने लाखों की तादाद में लोग सिनेमाघर पहुंचे। फिल्म में एक्टर के साथ-साथ राशि खन्ना और दिशा पटानी नजर या रही हैं। ऐसे में अब ट्विटर पर फिल्म देखने के बाद लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं, टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में पढिए लोगों के रिव्यू।
पुष्कर ओहजा और सागर अंबरे डायरेक्टेड फिल्म योद्धा (Yodha) ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म को देखने के बाद एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा की सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) योद्धा उर्फ अरुण की भूमिका में चमके। उनका एक्शन अवतार वास्तव में अद्भुत है, और वह निश्चित रूप से अपने करिश्माई व्यक्तित्व के साथ युवा पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ एक्शन सितारों में से एक लगते हैं। वहीं एक और यूजर ने लिखा की मुझे मसाला डायलॉगबाजी एक्शन फिल्म की उम्मीद थी लेकिन यह एक थ्रिलर है। कहानी, कुछ इंटेंस सीन, ट्विस्ट और कड़क एक्शन पर ज्यादा फोकस। कुछ पैचवर्क स्पष्ट है, लेकिन कुल मिलाकर बहुत मस्त है, बस दूसरा हाफ खत्म होने के बाद लैंड करे और भुगतान मिल जाए तो।
वहीं एक और यूजर ने लिखा की मुझे सिद्धार्थ का अभिनय बहुत पसंद आया, सिद्धार्थ एक बार फिर बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ लाजवाब फिल्म लेकर आए हैं। फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। कमाई की बात करें तो पहले दिन फिल्म 7 से 8 करोड़ के बीच कलेक्शन कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited