बॉक्स ऑफिस

Article 370 Box Office: 50 करोड़ के क्लब में शामिल हुई Yami Gautam स्टारर, बजट से डबल हुआ कलेक्शन

Article 370 Box Office: यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म 'आर्टिकल 370' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए काफी दिन हो गए हैं और यह अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई करने में सफल रही है। 10 दिनों के अंदर यह फिल्म 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।
Yami Gautam's Article 370

Yami Gautam's Article 370

Article 370 Box Office: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म 'आर्टिकल 370' (Article 370) को सिनेमाघरों में दस्तक दिए हुए 10 दिन हो गए हैं। 10 दिनों के बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में कामयाब रही है। फिल्म को लगातार ऑडियंस का प्यार मिल रहा है। दिलचस्प बात यह है कि 'आर्टिकल 370' हिंदी सिनेमा 13वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फीमेल-सेंट्रिक फिल्म है। फिल्म के रविवार की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। यह फिल्म 10 दिनों के अंदर 50 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है। आइए देखें 'आर्टिकल 370' की टोटल कमाई कितनी हुई है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म 'आर्टिकल 370' की कमाई के आंकड़े अपने X अकाउंट पर साझा किए हैं। फिल्म ने दूसरे वीकेंड में शुक्रवार के इन 3.12 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। शनिवार के दिन कमाई बढ़कर 5.25 करोड़ रुपये हो गई थी। रविवार के दिन यामी गौतम स्टारर 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही। फिल्म ने 10 दिनों के भीतर 54.44 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। आने वाले दिनों यह फिल्म 70 करोड़ रुपये का कलेक्शन बड़ी आसानी से कर लेगी।

यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' के साथ विद्युत् जामवाल (Vidyut Jammwal) की फिल्म 'क्रैक: जीतेगा तो जिएगा' रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। 'आर्टिकल 370' में यामी गौतम के साथ अरुण गोविल और प्रियामणि जैसे कई एक्टर अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited