बॉक्स ऑफिस

'Bhool Chuk Maaf' Box Office collection Day 10: राजकुमार राव की फिल्म का जलवा बरकरार, 60 करोड़ से बस इतनी दूर

'Bhool Chuk Maaf' Box Office collection Day 10: राजकुमार राव की फिल्म इन दिनों सिनेमाघरों पर धमाल कर रही है। फैंस इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर कमाई पर देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने अपने 10वें दिने कितने करोड़ की कमाई की है।
Bhool Chuk Maaf

Bhool Chuk Maaf

'Bhool Chuk Maaf' Box Office collection Day 10: राजकुमार राव की फिल्म इन दिनों सिनेमाघरों पर धमाल कर रही है। फैंस इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर साफ नजर आ रहा है। राजकुमार की फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने अपने 10 दिन कितने करोड़ की कमाई है।

ऐसा कहा जाता है कि समय किसी के लिए नहीं रुकता, लेकिन राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चुक माफ’ में समय बार-बार अपने ‘हल्दी के दिन’ को दोहराता है, लेकिन राजकुमार के फैंस इस समय चक्र का आनंद ले रहे हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म सिनेमाघरों में 10 दिनों की कमाई के बाद अब 60 करोड़ रुपये के क्लब में बस पहुंच ही गई है।

कितनी हुई फिल्म की कमाई

फिल्म ने पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है, लेकिन वीकडेज में दर्शकों की संख्या में काफी कमी देखने को मिली। दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने फिर से बढ़त हासिल की। दूसरे शनिवार को फिल्म की कमाई शुक्रवार के 3.25 करोड़ रुपये से बढ़कर 5.25 करोड़ रुपये हो गई। दूसरे रविवार यानी 10वें दिन शुरुआती अनुमान के अनुसार फिल्म ने 6.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब तक फिल्म ने कुल 58.85 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। बस फिल्म अब 60 करोड़ से चंद कदम दूर है। आज की कमाई के बाद फिल्म 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेगी।

क्या है फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी बनारस से शुरू होती है। इस फिल्म में राजकुमार रंजन का रोल कर रहे हैं। रंजन को तितली (वामिका गब्बी) से प्यार हो जाता है और वो उससे शादी करना चाहता है, लेकिन शादी के पहले उसे एक सरकारी नौकरी चाहए होती है। हालात तब बदल जाती हैं जब रंजन भगवान शिव से किए गए वादे को पूरा करने में विफल हो जाता है, जिससे उसका जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। वह समय के चक्र में फंस जाता है, और बार-बार एक ही दिन को जी रहा होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited