Crew Box Office Collection Day 4: पहले सोमवार पर ही डगमगा गई तबू और करीना की 'क्रू', हाथ आई इतनी सी कमाई

'क्रू' ने चौथे दिन की तगड़ी कमाई
Crew Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर, तबू और एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपनी 'क्रू' (Crew) से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। करीना कपूर (Kareena Kapoor) की ये फिल्म पूरी तरह ड्रामे और कॉमेडी से भरपूर है, जिसमें तीनों की एक्टिंग भी बेहद कमाल की है। खास बात तो यह है कि पहले दिन से ही करीना कपूर, तबू और कृति सेनन की मूवी तगड़ी कमाई कर रही है। तीन दिन में ही मूवी ने 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं चौथे दिन भी करीना कपूर की 'क्रू' का कलेक्शन तारीफ के लायक रहा।
यह भी पढ़ें: Toxic: यश की फिल्म से नहीं कटा करीना कपूर का पत्ता, इस रोल के साथ लूट ले जाएंगी सारी लाइमलाइट
करीना कपूर (Kareena Kapoor), कृति सेनन और तबू की 'क्रू' (Crew) की कमाई में चौथे दिन थोड़ी गिरावट जरूर आई है। लेकिन सोमवार के हिसाब से 'क्रू' का कलेक्शन बेहतर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पहले सोमवार को 4.60 से 5.10 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है। ऐसे में मूवी की कुल कमाई 37.20 से 37.70 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है। हालांकि 'क्रू' के कलेक्शन से जुड़े आधिकारिक आंकड़े आने अभी बाकी हैं। ऐसे में ये कलेक्शन ऊपर नीचे भी हो सकता है।
बता दें कि तबू, करीना कपूर (Kareena Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की 'क्रू' (Crew) ने 10.28 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था। फिल्म को मिले रिव्यू की बात करें तो समीक्षकों की ओर से फिल्म पर मिक्स रिएक्शन आए हैं। जहां किसी ने इसे 'रॉकिंग' बताया है तो किसी ने इसे दो ही स्टार दिये हैं। वहीं दर्शकों की ओर से भी 'क्रू' को मिक्स रिएक्शन ही मिले हैं। हालांकि मूवी में करीना कपूर, तबू और कृति सेनन का साथ लोगों को खूब पसंद आ रहा है। साथ ही करीना का चुलबुला अंदाज भी पसंद किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited