Game Changer Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन डगमगाने लगी राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म, हुई इतनी कमाई

Game Changer Box Office Collection Day 2
Game Changer Box Office Collection Day 2: पैन इंडिया स्टार राम चरण (Ram Charan) के फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। एक्टर की लेटेस्ट फिल्म गेम चेंजर (Game Changer), 10 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म के रिलीज के साथ ही इसे सोशल मीडिया पर मिक्स रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस की बाद करें, तो पहले दिन फिल्म ने ठीक-ठाक कलेक्शन किया। हालांकि दूसरे ही दिन फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है। जिनके मेकर्स की परेशानी को बढ़ा दिया है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच अब ज्यादा हाइप भी नजर नहीं आ रही है। यह भी पढ़ें- कैलिफोर्निया की आग में झुलसा Paris Hilton समेत इन हॉलीवुड स्टार्स का घर, प्रियंका चोपड़ा ने भी शेयर किया दहशत भरा वीडियो
फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का भी ज्यादा फायदा होता नहीं दिख रहा है। एस शंकर की एक पॉलिटिकल-ड्रामा फिल्म को आउटडेटेड बताया जा रहा है। यहां मूवी के शनिवार यानी दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।
शनिवार को राम चरण की फिल्म ने किया इतना कलेक्शन
फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर भारत में, 51 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें तमिल वर्जन ने सबसे ज्यादा 41.25 करोड़ रुपये, हिंदी वर्जन ने 7.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि, शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में लगभग 58% की गिरावट देखी गई। Sacnilk की ट्रेड रिपोर्ट के अनुसार, गेम चेंजर ने 21.5 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें तमिल वर्जन ने 12.7 करोड़ रुपये और हिंदी वर्जन ने 7 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 72.5 करोड़ रुपये हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited