बॉक्स ऑफिस

Saiyaara Box Office Collection Day 14: 'सैयारा' की कमाई में आई गिरावट, अब तक किया इतना कलेक्शन

Saiyaara Box Office Collection Day 14: एक्टर अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की रोमांटिक फिल्म सैयारा (Saiyaara) को रिलीज हुए 14 दिन पूरे हो गए है। फिल्म सैयारा की कमाई में 14वें दिन गिरावट देखने को मिल रही है। तो चलिए देखते हैं कमाई के नए आंकड़े।
Saiyaara Box Office Collection Day 14 Report

Image Source: Saiyaara Movie

Saiyaara Box Office Collection Day 14: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनीत पड्डा (Aneet Padda) और अहान पांडे (Ahaan Panday) की रोमांटिक फिल्म सैयारा (Saiyaara) का पहले दिन से बॉक्स ऑफिस जलवा कायम है। फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म सैयारा ने अभी हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। अब फिल्म सैयारा को रिलीज हुए 14 दिन पूरे हो गए है। जिसके बाद फिल्म सैयारा की कमाई के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। फिल्म सैयारा ने 14वें दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया है। तो चलिए देखते हैं फिल्म सैयारा की कमाई के नए आंकड़ें।

'सैयारा' की कमाई में हल्की गिरावट

मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सैयारा एक बार फिर से अपनी कमाई को लेकर खबरों में आ गई है। फिल्म सैयारा ने बड़े पर्दे पर अपने 14 दिन पूरे कर लिए हैं। जिसके बाद फिल्म की कमाई को लेकर नया अपडेट सामने आया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा ने 14वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 6.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म सैयारा की कुल कमाई 280.5 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर देगी।

इन फिल्मों होगी टक्कर

'सैयारा' अब तक अकेले बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई थी। अब इसकी टक्कर तीन फिल्मों से होने वाली है। पहली विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म किंगडम (Kingdom)। ये फिल्म कल यानी 31 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। इसके अलावा सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardaar 2) और धड़क 2 (Dhadak 2) का नाम भी शामिल है। इन दोनों फिल्मों ने आज यानी 1 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक दी है। फिल्म सैयारा को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited