Shaitaan Box Office Collection: दूसरे मंडे को बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी 'शैतान', 11वें दिन कमाए इतने करोड़

Shaitaan Box Office Collection (credit Pic: Instagram)
Shaitaan Box Office Collection Day 11: अजय देवगन (Ajay Devgn) और आर माधवन (R. Madhvan) की फिल्म 'शैतान' को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। हॉरर फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो गए है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही हैं। फिल्म ने 10 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। मेकर्स को पूरी उम्मीद हैं कि फिल्म के तीसरे हफ्ता शानदार होने वाला है। आइए जानते हैं फिल्म ने 11वें दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया।
ये भी पढ़ें- Karan Patel का फूटा बिग बॉस के मेकर्स पर गुस्सा, बोले- ये इतना गंदा और घटिया शो है...
'शैतान' का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म ने 11 वें दिन सबसे कम कमाई की। फिल्म ने 11वें दिन 2.15 करोड़ की कमाई। फिल्म की कमाई देखकर को मेकर्स को झटका लगने वाले हैं।
11वें दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़
फिल्म ने 11 दिन में कुल मिलाकर 106. करोड़ की कमाई की है। पहले दिन फिल्म ने 14.75 करोड़ की कमाई की थी। पहले हफ्ते में फिल्म ने 79.95 करोड़ की कमाई की। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 16. 87 की कमाई की है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 10 दिन में 152.11 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने 11वें दिन 155 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। शैतान 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में अजय, आर माधवन के अलावा जानकी बोडीवाला और ज्योतिका ने मुख्य भूमिका निभाई है।
योद्धा को कड़ी टक्कर दे रहा हैं शैतान
शैतान गुजराती फिल्म वश का हिंदी रीमेक है। वश साल 2023 में रिलीज हुई थी। वश को ज्यादातर लोगों ने नहीं देखा है। इस वजह से फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। 15 मार्च को सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। योद्धा ने अब तक 19 करोड़ की कमाई की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited