Bigg Clash !! सिद्धांत चतुर्वेदी ने अजय देवगन को दी खुली चुनौती, 'सन ऑफ सरदार 2' से टकराएगी 'धड़क 2'

Pics Credit: Google
Dhadak 2 Clash With Son of Sardaar 2: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया है। 18 जुलाई के दिन रिलीज हुई फिल्म 'सैयारा' ने 4 दिनों में 99 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 'सैयारा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखने के बाद कई निर्माताओं ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट को आगे टाल दिया है। ऐसे में अब जो खबर सामने आई हैं उनके मुताबिक सिद्धांत चतुर्वेदी और त्रिप्ती डिमरी की नई रोमांटिक ड्रामा 'धड़क 2' (Dhadak 2) अब 1 अगस्त के दिन रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने सोमवार को बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि यह मूवी 1 अगस्त के दिन दस्तक देगी। इसी दिन अजय देवगन की कॉमेडी-ड्रामा 'सन ऑफ सरदार 2' (Son of Sardaar 2) भी रिलीज होने जा रही है।
सिद्धांत चतुर्वेदी ने अब अजय देवगन को खुली चुनौती दे दी है। 1 अगस्त के दिन 'धड़क 2' की टक्कर अब अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' से होने वाली है। 'सैयारा' के क्रेज को देखने के बाद मेकर्स ने अचानक ने 'धड़क 2' की रिलीज डेट बदल दी। दोनों फिल्में के इस क्लैश को देखने के ऑडियंस बेताब है। ट्रेड रिपोर्ट्स का कहना है कि अगर ये फिल्में क्लैश होती हैं तो 'धड़क 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' के मेकर्स को बॉक्स ऑफिस पर नुकसान झेलना पड़ सकता है।
'धड़क 2' की बात करें तो इसका निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है। इस मूवी में सिद्धांत चतुर्वेदी और त्रिप्ती डिमरी की रोमांटिक केमिस्ट्री बड़े परदे पर नजर आएंगी। वहीं दूसरी ओर अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अजय देवगन के अपोजिट मृणाल ठाकुर बतौर लीड हीरोइन नजर आएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited