बॉक्स ऑफिस

Thug Life Box Office Collection: 'ठग लाइफ' की कमाई में दूसरे दिन आई भारी गिरावट, किया इतना कलेक्शन

Thug Life Box Office Collection Day 2 Early Estimate: एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) को रिलीज हुए दो दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म ने कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन इतने करोड़ रुपये कमाए हैं।
Thug Life Box Office Collection Day 2

Thug Life Box Office Collection Day 2

Thug Life Box Office Collection Day 2: साउथ के जाने-माने स्टार कमल हासन (Kamal Haasan) और मणि रत्नम (Mani Ratnam) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) रिलीज होने के बाद ही चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म को रिलीज हुए दो दिन पूर हो गए है। पहले दिन के बाद कमल हासन की इस फिल्म ने दूसरे दिन भी गदर काट दिया है। दूसरे दिन कमल हासन की फिल्म ने इतने करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। तो चलिए जानते हैं फिल्म ठग लाइफ के कलेक्शन दूसरे दिन के कलेक्शन को लेकर क्या अपडेट आया है।

दूसरे दिन 'ठग लाइफ' ने किया इतना कलेक्शन

कमल हासन की लीड रोल वाली फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) इन दिनों अपने कलेक्शन को लेकर चर्चा में है। कमल हासन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस धमाल मचा रखा है। फिल्म ने पहले दिन भारत में 15.5 करोड़ रुपये नेट की कमाई की, जिसमें तमिल वर्जन ने 14.72 करोड़, तेलुगु ने 53 लाख, और हिंदी ने 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। लेकिन दूसरे दिन यानी 6 जून को कमाई 50% से ज्यादा गिरकर सिर्फ 7.5 करोड़ रुपये रह गई। दो दिनों में कुल कलेक्शन 23 करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्म की कमाई में आई गिरावट की वजह कन्नड़ विवाद को बताया जा रहा है।

फिल्म में नजर आए ये स्टार्स

फिल्म ठग लाइफ में कमल हासन के साथ सिलंबरसन (Silambarasan TR), तृषा (Trisha Krishnan), ऐश्वर्या लेखमी (Aishwarya Lekshmi), और अली फजल (Ali Fazal) जैसे सितारे अहम रोल में है। कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited