Yodha Box Office Day 4: पहले सोमवार ही औंधे मुंह गिरी सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा', कमाए इतने करोड़

'योद्धा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Yodha Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी फिल्मों से हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। उनकी मूवी 'योद्धा' बीते सप्ताह ही रिलीज हुई, जिसमें देशभक्ति के साथ-साथ एक्शन और थ्रिलर भी भरपूर मात्रा में देखने को मिला। सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की मूवी 'योद्धा' (Yodha) को समीक्षकों और दर्शकों से तो अच्छे रिएक्शन हासिल हुए थे। लेकिन इसकी कमाई देख कहा जा सकता है कि 'योद्धा' बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा दिनों तक टिकने वाली नहीं है।
यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal-Tripti Dimri की फिल्म Bad News की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन थिएटर्स में धमाल मचाएगी मूवी
'योद्धा' (Yodha) भले ही 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है। लेकिन इसके आंकड़े दिन पर दिन कम ही होते जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म ने बीते दिन 2.15 करोड़ रुपये की कमाई की। पहले दिन फिल्म का कलेक्शन 4.1 करोड़, दूसरे दिन 5.75 करोड़ और तीसरे दिन 7 करोड़ रुपये था। ऐसे में मूवी ने चार दिन में केवल 19 करोड़ रुपये की ही कमाई की। 'योद्धा' की कमाई के ये आंकड़े फैंस के लिए भी चौंकाने वाले हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था।
'योद्धा' (Yodha) को लेकर ट्रेड एनालिस्ट गिरीश वानखेड़े ने बताया था कि फिल्म को बार-बार आगे बढ़ाने से भी इसकी कमाई पर असर पड़ सकता है। दूसरी ओर मुंबई जैसी जगहों में भी 'योद्धा' की केवल एक या दो ही होर्डिंग दिखाई दीं। ऐसे में प्रमोशन की कमी के कारण भी इसपर बुरा असर पड़ा। बता दें कि 'योद्धा' से पहले 'फाइटर' का भी बुरा हाल हुआ था। फिल्म पर्दे पर लंबे वक्त तक कमाई करने में नाकाम साबित हुई थी।
'योद्धा' (Yodha) के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने मुख्य भूमिका अदा की है। उनके साथ-साथ फिल्म में राशी खन्ना भी हैं, जो कि उनकी पत्नी बनी हैं। इससे इतर दिशा पाटनी भी मूवी में अहम भूमिका में नजर आई हैं। उनका किरदार लोगों के लिए सरप्राइज पैकेज साबित हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited