Jigarthanda DoubleX Box Office Update Day 1: दिवाली पर धमाका नहीं कर पाए Raghava Lawrence, जिगरथंडा डबल एक्स ने हुई फुस्स

Jigarthanda DoubleX Box Office Day 1:
Jigarthanda DoubleX Box Office Day 1: दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्में हमेशा से ही जमकर कारोबार करती रही हैं, जिस कारण निर्मााताओं के बीच दिवाली पर अपनी फिल्में रिलीज करने की होड़ मची रहती है। साउथ कलाकार राघव लॉरेंज (Raghava Lawrence) को भी यही उम्मीद थी कि उनकी नई फिल्म जिगरथंडा डबल एक्स (Jigarthanda DoubleX ) सिनेमाघरों में जमकर कारोबार करेगी क्योंकि दिवाली के मौके पर दर्शक फिल्में देखने के लिए उत्साहित रहते हैं लेकिन जिगरथंडा डबल एक्स ने बॉक्स ऑफिस पर जैसी शुरुआत की है, उसे देखकर इसके निर्माता उदास हो जाएंगे। फिल्म जिगरथंडा डबल एक्स दिवाली के मौके पर फुस्स होती दिख रही है। आइए आपको फिल्म जिगरथंडा डबल एक्स की ओपनिंग के बारे में जानकारी देते हैं...
Jigarthanda DoubleX ने बॉक्स ऑफिस पर की धीमी शुरुआत
कलाकार राघव लॉरेंस की फिल्म जिगरथंडा डबल एक्स (Jigarthanda DoubleX Box Office) एक मासी मूवी है, जिस कारण निर्माता और ट्रेड एक्सपर्ट्स इससे धांसू शुरुआत की उम्मीद कर रहे थे लेकिन ये सिनेमाघरों में पानी मांगती दिखाई दे रही है। फिल्म जिगरथंडा डबल एक्स ने सिनेमाघरों में पहले दिन केवल 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स जिगरथंडा डबल एक्स की शुरुआत को निराशाजनक बता रहे हैं क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि इस फिल्म को दिवाली का भरपूर फायदा मिलेगा।
Jigarthanda DoubleX की कमाई में वीकेंड पर दिखेगी उछाल
कई सारे ट्रेड एक्सपक्ट्स का मानना है कि राघव लॉरेंस की फिल्म जिगरथंडा डबल एक्स (Jigarthanda DoubleX Box Office Day 1) की कमाई में इस वीकेंड उछाल आ सकती है। एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि फिल्म जिगरथंडा डबल एक्स तब रिलीज हुई जब लोग दिवाली की तैयारियों में लगे हुए हैं। एक बार दिवाली का सेलीब्रेशन शुरू हो जाएगा तो जिगरथंडा डबल एक्स की कमाई में उछाल नजर आएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एंटरटेनमेंट (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited