Ameena Movie Review: अनंत महादेवन और रेखा राणा की फिल्म में है इमोशनल टच, मन में गंभीर सवाल पैदा करती है अमीना

ameena review
लड़की होना क्या पाप है? या एक गलती? फिल्म की कहानी अमीना और मीना की है। मीना आज के जमाने के खुले और आजाद विचारों की लड़की है। मीना समाज और उनसे जुड़े हुए सारे काम करती है। वह प्रोफेशनली थिएटर भी करती है। वह बतौर एक्ट्रेस थिएटर यहां अमीना बिकती है नाम का नाटक करती है। इसमें वह में किशोर अमीना के किरदार को निभाती है। असल में नाटक की कहानी में अमीना को उसके लालची माता पिता ने पैसों की खातिर बेच दिया था। नाटक की कहानी आगे बढ़ती है और एक दिन अमीना दुष्कर्म का शिकार हो जाती है। इससे पहले वह न्याय मांगने का सोचती वह आत्महत्या कर लेती है। एक दिन मीना अपने नाटक यहां अमीना बिकती है का मंचन करने के बाद घर के लिए निकलती है, वह भी दुष्कर्म का शिकार हो जाती है। नाटक की अमीना की जिंदगी मीना की निजी जिंदगी में प्रवेश कर जाती है। यह सब हैरान करने वाला मंजर है। अब इसमें देखना यह है कि क्या मीना भी अमीना की तरह आत्महत्या कर लेगी? क्या वह अपने लिए न्याय मांगेगी? कहानी में दर्द और इमोशन का भी एक बेजोड़ सा रिश्ता है। मीना और अमीना दोनों की कहानी एक ही ढर्रे पर आ जाती है, नाटक की कहानी हकीकत बन जाए ऐसा मीना ने भी कभी नहीं सोचा होगा। खैर मीना क्या कदम उठाएगी यह आपको फिल्म देखने पर ही पता चलेगा। फिल्म इसी गंभीर मुद्दे पर बनी हुई है।
अनंत महादेवन का यादगार काम
एक्ट्रेस रेखा राणा ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है। जिस हिसाब के शेड्स उनके किरदार में हैं, वह उन्होंने पकड़े हैं। सभी शेड्स में वह बेहद सधी हुई नजर आईं हैं। किरदार के लिए उनकी तैयारी भी देखने योग्य है। अनंत महादेवन का भी इस फिल्म में अहम किरदार है। उनका तजुर्बा यहां नजर आता है, वह बेहद मंझे हुए कलाकार हैं। उनका स्क्रीन प्रजेंस भी काफी शानदार है। इसके अलावा उत्कर्ष कोहली का काम भी अच्छा है। वहीं, कुमार राज ने भी अपने किरदार को अच्छी तरीके से निभाया है। सपोर्टिंग कास्ट का भी काम बेहतरीन है।
गंभीर विषय पर बात करती है फिल्म
फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले अच्छा है। फिल्म अपने विषय से भटकती नहीं है, इसकी खासियत है। इसीलिए यह आपको बांधे रखती है। अच्छी बात यह है कि फिल्म के डायरेक्टर कुमार राज ने इसे सिनेमा में भी उसी सधे और गंभीर अंदाज में दर्शकों के सामने पेश किया है। आपको बता दें, यह फिल्म उर्दू के फेमस राइटर आफताब हसनैन के नाटक यहां अमीना बिकती से प्रेरित है। फिल्म में एक्टर्स से भी उन्होंने अच्छा काम करवाया है। वहीं, फिल्म टेक्निकल पार्ट में भी काफी मजबूत है। बैकग्राउंड स्कोर इस्माइल दरबार ने कंपोज किया है। उन्होंने फिल्म को समझा है और उस हिसाब कंपोज किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें





शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited