Gauraiya Live: 10 साल की बच्ची की बोरवेल में फंसने की कहानी है गौरैया लाइव, देखते समय मन में होता है कौतूहल

Gauraiya Live review
लिफ्ट में फंस जाओ....घबराहट और दम घुटने लगता है? कैसा मंजर होता होगा जो बोरवेल यह संकरी जगह पर फंस जाते हैं? सोच कर ही घबराहट आ जाती है? फिल्म गौरेया लाइव की भी कहानी कुछ ऐसी ही है। कहानी भोपाल के पास की है। यहां मजदूर रामपाल अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी बिताते हैं और कुछ पैसे कमाते हैं। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, पर फिर भी उन्हें मुस्कुराना आता है। गौरेया लाइव की कहानी भी रामपाल के परिवार के ईर्द गिर्द ही घूमती है। परिवार में उसकी दो बेटियां भी हैं। वह आर्थिक रूप से कमजोर होकर भी अपनी बच्चियों के लिए कुछ सपने संजो कर रखता है। अचानक एक दिन घटना घटती है और रामपाल के परिवार में भूचाल आ जाता है। गौरैया एक दिन खेलते खेलते खुले हुए बोरवेल में गिर जाती है। यह पता चलते ही रामपाल और उसके परिवार के पैरो तले जमीन खिसक जाती है। 10 साल की गौरेया इस बोरवेल में करीब 36 घंटे तक फंसी रहती है। फिल्म की कहानी में पता चलेगा कि गौरेया और उसके परिवार की मदद प्रशासन किस तरह से करता है। साथ ही आपको प्रशासन और मीडिया की कुछ सच्चाई भी नजर आएगी। खैर गौरेया बच पाएगी या नहीं? फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
ओंकार दास ने लिखी नई इबारत
गौरेया लाइव में पीपली लाइव फेम एक्टर ओंकार दास मानिकपुरी हैं। उन्होंने रामपाल के किरदार को बड़ी ही सजहता के साथ निभाया है। एक पिता होने के नाते वह ऐसी घटना में किस प्रकार से रिएक्ट करेगा और कैसे परिवार को संभालेगा। इसे ओंकार ने बड़ी ही आसानी से पकड़ा है। गौरेया लाइव में उन्होंने अपने किरदार से अपने करियर की एक नई इबारत लिख दी है। गौरेया के रोल में नजर आई अदा शर्मा ने भी बेहतरीन एक्टिंग की है। वह अपने आपसे किसी की नजर हटने ही नहीं देती हैं। मां के किरदार में सीमा सैनी ने भी अच्छा काम किया है। वहीं, फिल्म को सपोर्टिंग कास्ट का भी सपोर्ट मिला है।
टेक्निकल पक्ष मजबूत
फिल्म को डायरेक्टर गेब्रियल वत्स ने डायरेक्ट किया है। वह एक उभरते हुए डायरेक्टर हैं, ऐसे में इस विषय को चुनना और इस पर फिल्म बनाना काबिल-ए-तारीफ है। गौरेया लाइव को उन्होंने बेहद अच्छे और टेक्निक के साथ बनाई है। फिल्म जिस घटना को बताती है, वह आए दिन ग्रामीण इलाकों में देखने को मिलती रहती हैं। गौरेया लाइव बड़ी ही रियलिस्टिक लगती है। प्रोडक्शन डिजाइन के लिहाज से भी फिल्म अच्छी है। गौरेया लाइव को देखते वक्त आपके अंदर एक कसमसाहट पैदा होती है। ऐसे में यह फिल्म अपने मकसद में कामयाब होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें





शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited