Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Review: सलमान खान ने खराब की फैंस की ईदी, जानें कैसी है फिल्म
सलमान खान और पूजा हेगड़े की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। अगर आप भी भाईजान के फैन हैं और परिवार के साथ फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लीजिए कैसी है फिल्म?

कास्ट एंड क्रू
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Review: सलमान खान और पूजा हेगड़े की फिल्म किसी का भाई किसी की जान सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 4 साल बाद भाईजान ने पर्दे पर वापसी की है। सलमान खान की फिल्म एक्शन ड्रामा है। लेकिन इस फिल्म को देखने के बाद बस आपको हंसी आएगी। फिल्म की कहानी एक मोहल्ले से शुरू होती है, जहां सभी धर्मों के लोग खुशी से रहते हैं। इस बस्ती को MLA महावीर यानी विजेंदर सिंह खाली करवाकर यहां कुछ बनाना चाहता है। इसके लिए कई बार हाथ पैर मारता है, लेकिन मोहल्ले का भाईजान यानी सलमान खान उसे असफल कर देता है। दूसरी तरफ भाईजान प्यार में पड़ जाते हैं। भाईजान को पूजा हेगड़े यानी भाग्या से प्यार हो जाता है। इसी के साथ फिल्म की कहानी नॉर्थ से साउथ की तरफ चली जाती है।
कलाकारों की एक्टिंग
सलमान खान की एक्टिंग हमेशा की तरह दिखाई दी। उनकी फिल्म में कोई नयापन नहीं देखने को मिला। वेंकटेश और जगपति बाबू ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया। पूजा हेगड़े ने अपने रोल के साथ न्याय किया। वहीं, जस्सी गिल, राघव जुयाल, शहनाज गिल और पलक तिवारी की एक्टिंग ठीक- ठाक थी। लोगों को शहनाज से काफी उम्मीदे थी। लेकिन वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके अलावा सतीश कौशिक ने अपने अभिनय से अमिट छाप छोड़ी है। उन्हें स्क्रीन पर देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
डायरेक्शन
किसी का भाई किसी की जान का डायरेक्शन फहाद समजी ने किया है। फिल्म के डायलॉग्स में कोई मेहनत नहीं की गई। कहानी बहुत बोरिंग लगती है। किरदारों के डायलॉग्स से लेकर कहानी तक काफी कमजोर दिखाई दी। निर्देशक ने फिल्म पर बिल्कुल मेहनत नहीं की है। फिल्म में गानों को जबरदस्त भरा गया है। सिनेमेटोग्राफी की तारीफ करनी चाहिए। एम मानिकंदन ने लाइट्स के साथ अच्छा काम किया है।
अगर आप भाईजान के फैन है तो भी ये फिल्म काफी बोरिंग लगती हैं। फिल्म को देखकर ऐसा लगता है कि कुछ भी दिखाया जा रहा है। लोग फिल्म देखने से ज्यादा बार- बार फोन देखेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें





शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited