Param Sundari Review: चुम्मेश्वरी हैं परम और सुंदरी
Param Sundari Review in Hindi: डायरेक्टर तुषार जलोटा (Tushar Jalota) की रॉम-कॉम परम सुंदरी (Param Sundari Movie) न केवल जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की इमेज सुधारेगी बल्कि ऑडियंस को भी जमकर एंटरटेन करेगी। लम्बे समय से दर्शकों ने एक क्यूट लव स्टोरी नहीं देखी है, जो कमी जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की परम सुंदरी पूरी करेगी।

Image Source: Param Sundari
कास्ट एंड क्रू
Param Sundari Review in Hindi: यंग जनरेशन प्यार ढूंढने के मामले में थोड़ी सी बुद्धू है। जहां इन्हें दिल लगाना होता है, वहां लॉजिक लगा बैठते हैं और जहां लॉजिक लगाना होता है, वहां पर दिल लगाकर ठोकर खा बैठते हैं। यंग जनरेशन की इस परेशानी को आजकल डेटिंग ऐप काफी हद तक दूर कर रहे हैं। अपना इन्वेस्टर परम (सिद्धार्थ मल्होत्रा) भी एक ऐसा ही ऐप लॉन्च करना चाहता है, जो लोगों को उनका सोलमेट ढूंढने में मदद करे। परम के पिछले कई स्टार्टअप फेल हो चुके हैं, जिस कारण इस बार वो खुद टेस्ट लेकर पैसे इन्वेस्ट करना चाहता है। उसके अमीर पापा (संजय कपूर) की भी यही शर्त है कि अगर उसे अपने डेटिंग ऐप पर इतना भरोसा है तो एक महीने के अंदर अपने लिए सोलमेट तलाशकर दिखाए, तभी वो परम को पैसे देंगे और उसका नया स्टार्टअप स्टार्ट होने की कगार पर पहुंचेगा। फिर क्या परम निकल पड़ता है ऐप द्वारा सजेस्ट की गई लड़की सुंदरी (जाह्नवी कपूर) में अपना सोलमेट ढूंढने के लिए, जो केरला में रहती है। क्या परम और सुंदरी वाकई सोलमेट्स हैं? क्या ऐप ने वाकई परम को सही जगह पहुंचाया है या फिर सिर्फ अपने पापा से इन्वेस्टमेंट लेने के चक्कर में परम घर से निकल आया है?
भले ही फिल्म का आइडिया सुनकर आपको थोड़ा बचकाना लगा हो लेकिन इश्क करने के लिए थोड़ा बचकानापन तो करना ही पड़ता है ना...। अगर आप इश्क में बच्चे नहीं हो सकते हैं तो इश्क कैसे करेंगे? फिल्म परम सुंदरी की भी यही दास्तां है। परम की एक बचकानी जिद उसे ऐसे खूबसूरत इश्क से मिलाती है, जिसकी ख्वाहिश हम सबके दिल में है लेकिन बहुत कम लोगों को वो मिलता है। परम और सुंदरी की इस बचकाने इश्क में कई सारे क्यूट मूमेंट्स आते हैं, जो हंसाते हैं... गुदगुदाते हैं और होठों पर मुस्कुराहट बिखेरते हैं।
डायरेक्टर तुषार जलोटा ने इस बात का पूरा ख्याल रखा है कि ऑडियंस के चेहरे पर हर दम मुस्कुराहट रहे। उन्होंने न केवल केरला के रंगों को खूबसूरती से कैमरे में कैद किया है बल्कि दो अंजान लोगों के बीच डेवलप हो रहे प्यार के छोटे-छोटे मूमेंट्स को भी अच्छे से शूट किया है। भले ही सेकेंड हाफ के दौरान चैम्पियनशिप सीन्स को देखकर ऐसा लगे कि एक बार फिर से हमें परम-सुंदरी की लव स्टोरी पर लौटाकर ले आओ लेकिन ये सीन्स बोझिल नहीं लगते हैं। तुषार ने यंग जनरेशन को ध्यान में रखकर एक हल्की-फुल्की रोमांटिक-कॉमेडी बनाई है, जो सीधे उनके दिल में जगह बनाएगी।
जाह्नवी कपूर परम सुंदरी की जान हैं। तुषार को इस बात के लिए बधाई देने होगी कि अब तक जाह्नवी से जो काम बाकी डायरेक्टर्स नहीं करवा पाए हैं, उन्होंने करवा लिया है। तुषार ने जाह्नवी के अंदर की एक्ट्रेस को असल में बाहर निकाला है, जो सबको पसंद आएगी। अगर उन्हें परम सुंदरी का सरप्राइज पैकेज कहा जाए तो गलत नहीं होगा। सिद्धार्थ मल्होत्रा भी परम के रोल के लिए अपने कम्फर्टजोन से बाहर आए हैं। परम की क्यूट रोमांटिक बॉय इमेज को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अच्छे से कैरी किया है। भले ही वो एक बेटी के पापा बन गए हो लेकिन परम सुंदरी के बाद अगर उनकी क्यूटनेस पर फिर से लाखों लड़कियां मर-मिटें तो कियारा को जलन महसूस नहीं होनी चाहिए... वो बस सिद्धार्थ की तरफ वैसे ही प्यार भरी नजर से देखें, जैसे सुंदरी ने इस फिल्म में उनकी तरफ कई दफा देखा है क्योंकि सिद्धार्थ की असली सुंदरी तो वही हैं।
परम सुदंरी की कहानी को सचिन-जिगर के म्यूजिक का भरपूर साथ मिला है। भले ही मेकर्स ने सोनू निगम की आवाज में परदेसिया सबसे ज्यादा प्रमोट किया हो लेकिन परम सुंदरी के बाकी गाने भी बेहद खूबसूरत हैं। वो न केवल सिचुएशन के मुताबिक हैं बल्कि कानों में शहद घोलने का काम करते हैं। डेंजर गाने पर अगर थिएटर से कुछ रील्स वायरल हो तो ताज्जुब नहीं होगा क्योंकि ये लोगों को नाचने पर मजबूर करेगा।
फिल्म परम सुंदरी की रिलीज से पहले लोगों के बीच में ये परसेप्शन था कि ये शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस की सस्ती कॉपी होगी लेकिन ऐसा नहीं है। न ही ये चेन्नई एक्सप्रेस की कॉपी है और न ही इसकी कहानी 2 स्टेट्स से उधार ली गई है। परम सुंदरी की अपनी आत्मा है और अपनी कहानी है। आज के परिवेश को ध्यान में रखकर तुषार जलोटा ने एक एंटरटेनिंग और फनी रॉम-कॉम बनाई है, जिसमें सिद्धार्थ और जाह्नवी ने उम्मीद से बढ़कर काम किया है। परम सुंदरी यंग कपल्स को खूब पसंद आएगी क्योंकि वो इसकी कहानी से अच्छे से कनेक्ट कर पाएंगे। हम अपनी ओर से परम सुंदरी को 3 स्टार देते हैं। बारिश के मौसम में परम सुंदरी उस पहले इश्क की तरह है, जो अंग-अग खुश कर देगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें





The Bengal Files Box Office Collection Day 3: कमाल नहीं दिखा पाई 'द बंगाल फाइल्स', तीसरे दिन की इतनी कमाई

'दबंग' डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान को बताया 'गुंडा', खान फैमिली के लिए कही ये बात

Filmfare Glamour & Style Awards 2025 Winner List: एक बार फिर दिखा रेखा का जलवा, अनन्या पांडे बनी 'यूथ आइकन'

Bigg Boss 19: बसीर अली की सूझबूझ ने बचाई कंटेस्टेंट्स की जान, टला बड़ा हादसा

Param Sundari Box Office: 50 करोड़ी बन गई सिद्धार्थ-जान्हवी की फिल्म, कमाई देख खुश हुए मेकर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited