देश

Kulgam Encounter: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के गुड्डार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
ENCOUNTER Jammu Kashmir

कुलगाम ज़िले में आतंकवाद विरोधी अभियान जारी (फाइल फोटो: PTI)

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के गुड्डार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों पर छिपे आतंकियों ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद गोलीबारी तेज हो गई।

सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को घेर लिया है और ऑपरेशन जारी है।इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

इसे लेकर कश्मीर ज़ोन पुलिस ने ट्वीट किया, 'विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, कुलगाम के गुड्डर जंगल में मुठभेड़ शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एसओजी काम पर हैं। आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    सुहैल नाजिर भट्ट author

    सुहैल साहिल भट्ट को 8 साल का घाटी में रिपोर्टिंग का तजुर्बा है। राजनीति और कश्मीर के हर हलचल पर पैनी नजर।और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited