Thug Life Movie Review: कमल हासन-मणिरत्नम की जोड़ी ने लोगों की उम्मीदों में फेर दिया पानी, नहीं निकली पैसा वसूल
Thug Life Movie Review: मणिरत्नम द्वारा निर्देशित ठग लाइफ आखिरकार आज 05 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के पहले हाफ को लगो थोड़ा पसंद कर रहे है, लेकिन पूरा फिल्म को फिजूल बता रहे हैं। अगर आप भी इस फिल्म को देखना का मन बना रहे हैं तो आपको एक बार ये मूवी रिव्यू पढ़ लेना चाहिए।

Thug Life Movie
Thug Life Movie Review: मणिरत्नम द्वारा निर्देशित ठग लाइफ आखिरकार आज 05 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म में कमल हासन के अलावा सिलंबरासन टीआर, त्रिशा कृष्णन, नासर, अशोक सेलवन और जोजू जॉर्ज भी शामिल है। अगर आप भी ये फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो आपको एक बार ये रिव्यू पढ़ लेना चाहिए।
मणिरत्नम ने ठग लाइफ में कुछ अलग करने की कोशिश की है। इस फिल्म में मणिरत्नम ने एक्शन में भी हाथ आजमाया है, लेकिन ये अंदाज फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। पिछले बार दोनों का सहयोग फिल्म नायकन में देखने को मिला था। अब 38 साल के बाद दोनों ठग लाइफ के लिए साथ आए है। ठग लाइफ एक सुपरहीरो फिल्म की तरह है, लेकिन इस बार कमल हासन कोई जादू नहीं दिखा पाए है।
क्या है फिल्म की कहानी
मणिरत्नम द्वारा निर्देशित ठग लाइफ की शुरुआत एक सुंदर सीन से होती है। जहां कमल हासन चलते हुए आते है और उनके बाल उड़ते है। इस फिल्म में कमल हासन शक्तिवेल नाम के गैंग्स्टर का रोल कर रहे हैं। एक बार उनके गैंग के हाथों एक शख्स का मर्डर हो जाता है, जिसके बाद कमल हासन उसके बच्चे को गोद ले लेते हैं, लेकिन कुछ दिनों के बाद उसकी बेटी घूम जाती है। वही वो लड़का बड़ा होकर कमल हासन के ग्रुप का मेमबर बन जाता है। इस फिल्म की कहानी को मणिरत्नम ने लिखा है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि मणिरत्नम ने लोगों की उम्मीदों में पानी फेर दिया है। मणिरत्नम ने ठग लाइफ को सही ट्रीटमेंट और स्टाइल नहीं दिया है।
स्टार परफॉर्मेंस
ठग लाइफ में कमल हासन ने शानदार एक्टिंग की है। हर कोई एक्टर की एक्टिंग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कुछ सीन्स के लिए ट्रोल भी किया जा रहा है। इस फिल्म में एक्टर के डॉयलॉग्स भी कमाल के हैं। वो कहते हैं कि मैं यमराज को हराकर आया हूं। एक्टर के रोमांटिक सीन जबरदस्त है, जिसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया है। सिलंबरासन टीआर ने भी कामाल की एक्टिंग की है। तृषा को फिल्म में कम समय मिला है, लेकिन जितना मिला है उसमें वो मस्त लग रही हैं। जोजू जॉर्न का रोल भी ठीक-ठाक नजर आया है। अली फजल को भी फिल्म में छोटा सा रोल मिला है। साथ ही कुछ जगहों पर रोहित सराफ भी नजर आए हैं।
फाइनल वर्डिक्ट
ठग लाइफ में म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है, जिसकी लोग तारीफ कर रहे हैं। इस गाने को सुनकर आपको भी थिरकने का मन करेगा। अगर आप भी मणिरत्नम और कमल हासन के फैन है तो आपको एक बार ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए। क्योंकि ये फिल्म वन टाइम वॉच ही लगती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें





ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited