साउथ मूवीज

'कुली' की असफलता के बाद बंद हुई लोकेश कनगराज संग आमिर खान की सुपर हीरो फिल्म? जानिए वजह

Aamir Khan's Next With Lokesh Kanagaraj Shelved: ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने आमिर खान (Aamir Khan) के साथ एक सुपर हीरो मूवी बनाने की प्लानिंग की थी। अब इस मूवी को बीच में बंद कर दिया गया है। आइए जानते हैं यह मूवी क्यों बंद हुई है।

FollowGoogleNewsIcon

Aamir Khan's Next With Lokesh Kanagaraj Shelved: साउथ इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म 'कुली' में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) ने धांसू कैमियो किया था। इस फिल्म में रजनीकांत लीड रोल में नजर आए हैं। 'कुली' (Coolie) से पहले लोकेश कनगराज ने आमिर खान के साथ एक सुपर हीरो बेस्ड मूवी बनाने का मन बताया था। मगर अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) और आमिर खान की इस मूवी पर ताला लग गया है। आइए जानते हैं इस मूवी के बंद होने के पीछे क्या वजह रही है।

Image Source: Lokesh Kanagaraj, X

बंद हो गई लोकेश कनगराज-आमिर खान की फिल्म

लेट्स सिनेमा के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक लोकेश कनगराज काफी समय से आमिर खान के साथ एक साथ सुपर हीरो बेस्ड मूवी बनाने वाले थे। अब यह मूवी बंद हो गई है। मेंसएक्सपी के मुताबिक 'कुली' में आमिर खान के खराब प्रदर्शन को देखते हुए अब इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया है। बहुत कम लोग यह जानते हैं कि आमिर खान और लोकेश ने इस प्रोजेक्ट की पुष्टि भी की थी। फैन्स इस प्रोजेक्ट के बंद होने से निराश भी हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान को आखिरी बार फिल्म 'सितारे जमीन पर' मूवी में देखा गया था। इस मूवी में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख नजर आई थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी। 'सितारे जमीन पर' स्पेनिश मूवी 'चैंपियंस' का रीमेक थी, जो 2018 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा अब आमिर खान के बाद दादासाहेब फाल्के की बायोपिक भी है।

End Of Feed