साउथ मूवीज

Kantara Chapter 1: रिलीज से पहले ही ऋषभ शेट्टी की हुई बल्ले-बल्ले, इतने करोड़ रुपये में बिके डिजिटल राइट्स

Kantara Chapter 1 Digital Rights Sold: ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक मशहूर डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कंतारा चैप्टर 1' (Kantara: Chapter 1) के डिजिटल राइट्स को मेकर्स ने बेच दिया है। रिलीज पहले ही मेकर्स ने 100 करोड़ रुपये ज्यादा की कमाई डिजिटल राइट्स बेचकर कर ली है।
Kantara Chapter 1 Digital Rights Sold

Image Source: IMDb

Kantara Chapter 1 Digital Rights Sold: साउथ इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कंतारा' ने ऑडियंस को काफी इम्प्रेस किया था। इस मूवी की धांसू सफलता के बाद ऋषभ शेट्टी ने 'कंतारा चैप्टर 1' बनाने का फैलसा किया था। कुछ दिनों पहले ही फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, जिसने फैन्स के अंदर एक अलग ही क्रेज पैदा कर दिया है। इस मूवी को बड़े पैमाने पर शूट किया है। फिल्म 2 अक्टूबर के दिन रिलीज होने जा रही है। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कंतारा चैप्टर 1' ने रिलीज से पहले ही करोड़ों रुपये का कलेक्शन कर लिया है। आइए देखें इस मूवी के मेकर्स ने डिजिटल राइट्स कितने करोड़ रुपये में बेचे हैं।

इतने करोड़ रुपये में बिके 'कंतारा चैप्टर 1' के डिजिटल राइट्स

पिंकविला के सूत्र के मुताबिक ऋषभ शेट्टी और होम्बले फिल्म्स ने मिलकर फिल्म 'कंतारा चैप्टर 1' के डिजिटल राइट्स की डील अमेजन प्राइम के साथ फाइनल की है। 'कंतारा चैप्टर 1' के डिजिटल राइट्स लगभग 125 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। 'केजीएफ 2' के बाद कन्नड़ इंडस्ट्री में इतनी बड़ी डील करने वाली 'कंतारा चैप्टर 1' दूसरी फिल्म बन गई है। अमेजन प्राइम वीडियो ने सभी भाषाओं के राइट्स खरीद लिए हैं।

ऋषभ शेट्टी ने फिल्म 'कंतारा चैप्टर 1' का निर्देशन किया है। इस मूवी में उनके अलावा जयराम, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया सहित कई कलाकार अहम रोल में दिखाई देंगे। इस समय फिल्म के वीएफएक्स पर जोरों शोरों से काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि मेकर्स 20 सितंबर के दिन ऋषभ शेट्टी ने फिल्म 'कंतारा चैप्टर 1' का ट्रेलर लॉन्च करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited