साउथ मूवीज

डकैत से सामने आया अनुराग कश्यप का फर्स्ट लुक, निभाएंगे पुलिस ऑफिसर का किरदार

Anurag Kashyap 1st look from Dacoit: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने लेखक और डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) जल्द ही साउथ फिल्म डकैत में दिखाई देंगे। फिल्म डकैत के मेकर्स ने अनुराग कश्यप का फर्स्ट लुक पोस्टर फैंस के साथ शेयर कर दिया है, जिसमें वो एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे।
Anurag Kashyap

Anurag Kashyap

Anurag Kashyap 1st look from Dacoit: बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप पिछले काफी समय से डायरेक्शन और लेखन के साथ-साथ एक्टिंग में भी हाथ आजमा रहे हैं। अकीरा और महाराज जैसी फिल्मों में दमदार किरदार प्ले करने के बाद अनुराग कश्यप जल्द ही साउथ फिल्म डकैत में दिखाई देंगे। फिल्म डकैत के मेकर्स ने कुछ देर पहले ही अनुराग कश्यप का फर्स्ट लुक पोस्ट फैंस के सामने पेश किया है, जिसमें वो बड़ी-बड़ी दाढ़ी और चेहरे पर टेंशन के साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म डकैत में अनुराग कश्यप एक पुलिस ऑफिसर का किरदार प्ले करते दिखाई देंगे।

फिल्म डकैत के मेकर्स ने जैसे ही अनुराग कश्यप का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया और ये बताया कि वो इंस्पेक्टर स्वामी के रोल में दिखेंगे, वैसे ही फैंस ने उन पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया है। फैंस का कहना है कि अनुराग कश्यप इस तरह के रोल्स में जान डाल देते हैं। इंस्पेक्टर स्वामी के किरदार में भी वो लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे और अच्छी एक्टिंग से डकैत में चार चांद लगा देंगे।

अनुराग कश्यप ने फिल्म डकैत के बारे में मीडिया से बात की और कहा, "डकैत में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाना मजेदार रहने वाला है क्योंकि ये किरदार काफी अलग है। इस रोल में मैं एक जिम्मेदार पुलिस ऑफिसर के रूप में दिखूंगा, जो हंसी मजाक करता रहता है। मैं इस किरदार के लिए लगातार तैयारी कर रहा हूं क्योंकि मैं इसके लिए काफी एक्साइटेड हूं।"

फिल्म डकैत में साउथ स्टार अदीवी सेष मुख्य किरदार प्ले करते दिखेंगे। अदीवी सेष ने भी फिल्म में अनुराग कश्यप का स्वागत किया है और कहा है कि वो अनुराग के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। दर्शक अदीवी सेष और अनुराग कश्यप को साथ देखने का इंतजार कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited