Bigg Boss Tamil 8: विजय सेतुपति को होस्ट करता देख फैंस का दिल हुआ गार्डन-गार्डन, कहा- कमल हासन से बेस्ट संभाली है कमान

Bigg Boss Tamil 8
सबका फेवरेट रियलिटी शो बिग बॉस तमिल 8 कल रविवार यानी 6 अक्टूबर से शुरू हुआ है। फैंस इस शो को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बता दें इस बार तमिल बिग बॉस को साउथ का महाराजा विजय सेतुपति होस्ट कर रहे हैं। इस बार उनको होस्ट करता देख फैंस काफी खुश हुए और उनकी तारीफ कर रहे हैं। आइए जानते हैं फैंस कैसे-कैसे रिएक्शन दे रहे हैं।
फैंस एक्टर को होस्ट करता देख काफी खुश हो रहे हैं। बता दें ये तमिल बिग बॉस का आठवां सीजन है। रविवार को ही बिग बॉस 18 की भी शुरुआत हुई है। इस शो में एक से एक कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं। बिग बॉस के आठवें सीजन में आपको मजा, मस्ती एक्शन ड्रामा, रोना, गाना सब देखने को मिलने वाला है। इस शो के पिछले 7 सीजन को कमल हासन ने संभाला था। विजय सेतुपति को होस्ट करता देख पता चल रहा है कि एक्टर एक बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ एक बेस्ट होस्ट भी हैं। फैंस भी एक्टर की होस्टिंग को बहुत पसंद कर रहे हैं। फैंस कह रहे हैं कि विजय सेतुपति की शो की मेजबानी की अनोखी स्टाइल है, जो बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित करेगी। एक फैन ने कहा कि कमल हसन को हटाकर विजय सेतुपति को इस सीज़न के लिए होस्ट के रूप में चुनना विजय टीवी के सही निर्णयों में से एक है। वीएस बहुत सीधे, कट और स्पष्ट हैं। कमल हसन अब इस शो को एक दर्शक के रूप में देख सकते हैं।
बिग बॉस तमिल के इस नए सीज़न में 18 कंटेस्टेंट शमिल हुए हैं। इस शो में अंशिता अकबरशा, दीपक, रविंदर चंद्रशेखरन, अर्नव, गाना जेफ़री, रंजीत, अरुण प्रसाद, वीजे विशाल, जैकलीन, मुथुकमरन, सौंदर्या नंजुंदन, पवित्रा जनानी, सच्चा नामीदास, तर्शिका, धारा गुप्ता, सुनीता गोगोई, आरजे अनंती और सत्या इस बार शो का हिस्सा बने हैं।
ये भी पढ़ें : Drishyam 3: फिर खुलेगी मर्डर मिस्ट्री, क्रिसमस पर रिलीज होगी मोहनलाल की 'दृश्यम 3'
Bigg Boss Tamil 8: विजय सेतुपति ने वसूली कमल हासन से ज्यादा फीस, महाराजा ने ली भारी भरकम फीस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited